योगी के तंज पर अखिलेश यादव ने किया पलटवार तो ट्वीटर पर ट्रेंड हुआ #योगी_की_भाषा_सड़कछाप
जनज्वार, लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के बीच शुक्रवार से शब्दबाण चल रहे हैं। दरअसल यह पूरा वाकया योगी के उस बयान पर शुरू हुआ जिसमें उन्होने अखिलेश द्वारा मुलायम को 'अब्बाजान' कहे जाने का तंज कसा था। लेकिन इस बीच ट्वीटर पर योगी की भाषा को सड़कछाप बताकर ट्रेंड चल रहा है।
#योगी_की_भाषा_सड़कछाप #योगी_की_भाषा_सड़कछाप no doubt....?? pic.twitter.com/4dmd9qH4IA
— Chandrapal Yadav 🇮🇳【भारतीय किसान】🌾 (@KisanKaLadka1_) August 8, 2021
गौरतलब है कि बीती शुक्रवार 6 अगस्त को अखिलेश यादव ने खुद को बीजेपी के नेताओं से बड़ा हिंदू बताया तो सीएम योगी ने राममंदिर के बहाने उनपर निशाना साधा है। सीएम योगी ने तंज कसते हुए कहा कि उनके अब्बाजान (मुलायम सिंह यादव) कहते थे कि वहां (अयोध्या में) परिंदे को भी पर नहीं मारने देंगे, लेकिन अब वहां राम मंदिर का निर्माण शुरू हो गया है। अगले 3 साल में वहां एक बड़ा भव्य मंदिर होगा।
योगी बोले, हमने कहा था कि मंदिर वहीं बनाएंगे। हमने 1990 में भी कहा था कि जहां राम लला विराजमान हैं, वहीं मंदिर बनेगा। तब इन लोगों ने गोली चलवा दी थी, लेकिन अब आप देख लीजिए, मंदिर का काम शुरू हो चुका है और जल्द इसे पूरा किया जाएगा। अखिलेश के 400 सीटें जीतने के दावे पर योगी ने चुटकी लेते हए कहा कि मैं तो हैरान हूं। उन्होंने 500 सीट क्यों नहीं बोला। अब जब बोलना ही है तो कुछ भी बोल दो। सपना देखने का हक सबको है।
Whenever the Ram temple is built, it will be by the BJP only!🙏🚩 #योगी_की_भाषा_सड़कछाप @beingarun28 pic.twitter.com/qKYy1NChMZ
— Vatsala Singh ✨ (@vatsala_singh98) August 8, 2021
अखिलेश यादव ने कहा, ''पहले तो मैं जवाब दे दूं, बीजेपी वालों से बड़े हिंदू हम हैं। उनकी जो परिभाषा है हिंदू वाली वह हमें नहीं चाहिए, जो नफरत फैलाती हो, लड़ाती हो समाज को बांटती हो़, हम उनसे बड़े हिंदू हैं। जहां तक भगवान की पूजा की बात है, आप सैफई का दिखाइए, हमारा जन्म तो अभी हुआ, हमारे यहां मंदिर तो हमारे जन्म से पहले के हैं। नेताजी हनुमान जी की पूजा ना जाने कब से करते आए हैं, तो हम हैं ही नहीं हिंदू, केवल भारतीय जनता पार्टी हिंदू है? जो पाप करे वह हिंदू है?''
Caption please#योगी_की_भाषा_सड़कछाप#योगी_की_भाषा_सड़कछाप @BrajeshYadavSP pic.twitter.com/H48Gq39kvS#योगी_की_भाषा_सड़कछाप
— Kuldeep Singh Yadav (@SPkuldeepYadav) August 8, 2021
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने दावा किया कि बीजेपी सरकार ने यूपी को पीछे कर दिया है। दोनों सरकारों (केंद्र और यूपी) ने उत्तर प्रदेश को आखिरकार क्या दिया? यह मेनिफेस्टो नहीं बनाते हैं, मनीफेस्टो बनाते हैं। एक्सप्रेस-वे इनके नहीं हैं। इससे बड़ा झूठ और क्या हो सकता है? समाजवादी पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे में से समाजवादी नाम हटा दिया और एक्सप्रेस-वे अपना कर लिया।
#योगी_की_भाषा_सड़कछाप
— RallywalaFakeer🏹 🚜 (@FakeerFake) August 8, 2021
Who's your favorite..
Decide
लुच्चा टुच्चा pic.twitter.com/iqwfYlcRKI
अखिलेश के दावों का जवाब देते हुए सीएम योगी ने कहा कि पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे सपा के भ्रष्टाचार का गढ़ बन गया था। जब हम सरकार में आए तो पता चला कि जमीन अधिग्रहण भी नहीं हुआ। हमने इसके लिए जमीन अधिग्रहण की और अब बहुत जल्द इस पर काम पूरा होने वाला है।