बंगाल में दोहरे शतक के साथ ही हैट्रिक लगा रही TMC, 40 साल बाद केरल में बनेगा एक बड़ा इतिहास
जनज्वार डेस्क। पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना जारी है। समय बीतने के साथ ही तस्वीर भी साफ होती जा रही है। पश्चिम बंगाल की 292, असम की 126, केरल की 140, तमिलनाडु की 234 और पुडुचेरी की 30 सीटों पर हुए मतदान के नतीजे अब आने लगे हैं। टीवी चैनलों के मुताबिक, 292 सीटों के रुझानों में बंगाल में टीएमसी ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है और वह हैट्रिक जीत की ओर बढ़ती दिख रही है। वहीं असम में भाजपा तो केरल में लेफ्ट को बहुमत मिल गया है।
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने नतीजों के ऐलान से पहले ही पश्चिम बंगाल में जीत की ओर अग्रसर टीएमसी को बधाई दी है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा- प. बंगाल में भाजपा की नफ़रत की राजनीति को हराने वाली जागरुक जनता, जुझारू सुश्री ममता बनर्जी जी व टीएमसी के समर्पित नेताओं व कार्यकर्ताओं को हार्दिक बधाई! ये भाजपाइयों के एक महिला पर किए गए अपमानजनक कटाक्ष 'दीदी ओ दीदी' का जनता द्वारा दिया गया मुँहतोड़ जवाब है। दीदी_जिओ_दीदी
प. बंगाल में भाजपा की नफ़रत की राजनीति को हराने वाली जागरुक जनता, जुझारू सुश्री ममता बनर्जी जी व टीएमसी के समर्पित नेताओं व कार्यकर्ताओं को हार्दिक बधाई!
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) May 2, 2021
ये भाजपाइयों के एक महिला पर किए गए अपमानजनक कटाक्ष 'दीदी ओ दीदी' का जनता द्वारा दिया गया मुँहतोड़ जवाब है।
# दीदी_जिओ_दीदी pic.twitter.com/wlnUmdfMwA
पूर्व आईएएस सूर्यप्रताप सिंह ने अपने ट्वीट में लिखा- दुनिया के सभी ताकतवर 'नेताओं' को एक सीख- अगली बार किसी महिला का नाम लेना तो 'तमीज' से लेना। दीदी_जिओ_दीदी।
दुनिया के सभी ताकतवर 'नेताओं' को एक सीख-
— Surya Pratap Singh IAS Rtd. (@suryapsingh_IAS) May 2, 2021
अगली बार किसी महिला का नाम लेना तो 'तमीज' से लेना।#दीदी_जिओ_दीदी
सुहेलदेव भारतीज समाज पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता पीयूष मिश्रा ने लिखा- लोगों की सूझ-बूझ से बंगाल से दूसरी महामारी टली। दीदी_जिओ_दीदी
लोगों की सूझ-बूझ से बंगाल से दूसरी महामारी टली।#दीदी_जिओ_दीदी
— Piyush Mishra (@PMLUCKNOW) May 2, 2021
वहीं केरल से आ रहे रुझानों के मुताबिक लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट (एलडीएफ) आगे चल रहा है। एलडीएफ सत्ता में वापसी कर सकता है। अगर यही रुझान चुनावी परिणाम में तब्दील हुए तो 40 साल बाद राज्य में कोई पार्टी लगातार दूसरा चुनाव जीतेगी। अबतक के आए रुझान में एलडीएफ गठबंधन 90 सीट पर बढ़त बनाए हुए है, वहीं कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूडीएफ फ्रंट इस समय 47 सीटों पर आगे चल रही है।