Begin typing your search above and press return to search.
राजनीति

एग्जिट पोल: बंगाल में हैट्रिक लगा सकती है TMC, असम में दोबारा सत्ता में आती दिख रही BJP

Janjwar Desk
29 April 2021 9:26 PM IST
एग्जिट पोल: बंगाल में हैट्रिक लगा सकती है TMC, असम में दोबारा सत्ता में आती दिख रही BJP
x
एबीपी और सी वोटर के एग्जिट पोल के मुताबिक, तमिलनाडु की 234 विधानसभा सीटों में कांग्रेस-डीएमके गठबंधन को 160-172 सीटें मिल सकती हैं, वहीं बीजेपी गठबंधन को यहां 58-70 सीटें मिल सकती हैं...

जनज्वार डेस्क। देश के पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों के नतीजों से पहले एग्जिट पोल के नतीजे आने लगे हैं। जिनमें से अधिकांश में पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस हैट्रिक लगा रही हैं। जबकि असम में फिर से भाजपा की सरकार आ सकती है। हालांकि इंडिया टुडे पीपुल्स पल्स के एग्जिट पोल की माने तो बंगाल में भाजपा को 173-192 सीटें और टीएमसी को 64-68 सीटें मिल सकती हैं।

इंडिया टीवी- पीपुल्स पल्स के एग्जिट पोल के मुताबिक, पश्चिम बंगाल में सातवें चरण की वोटिंग तक बीजेपी को 162- 181 सीटें मिल सकती हैं, वहीं ममता बनर्जी की टीएमसी को 67-74 सीटें मिल सकती हैं।

एबीपी और सी वोटर के एग्जिट पोल के मुताबिक, केरल की 140 सीटों में से लेफ्ट को 71-77 सीटों पर जीत मिल सकती है। यहां कांग्रेस की अगुवाई वाली यूडीएफ को 62-68 सीटें मिल सकती हैं। इसके अलावा बीजेपी के खाते में सिर्फ 0-2 सीटें जा सकती हैं।

एबीपी और सी वोटर के एग्जिट पोल के मुताबिक, 30 सीटों वाले पुदुचेरी में बीजेपी गठबंधन को जीत मिल सकती है। बीजेपी यहां से 19-23 सीटें हासिल कर सकती है। वहीं कांग्रेस को 6-10 सीट और अन्य के खाते में 1-2 सीटें जा सकती हैं।

एबीपी और सी वोटर के एग्जिट पोल के मुताबिक, तमिलनाडु की 234 विधानसभा सीटों में कांग्रेस-डीएमके गठबंधन को 160-172 सीटें मिल सकती हैं। वहीं बीजेपी गठबंधन को यहां 58-70 सीटें मिल सकती हैं। इसके अलावा 7 सीटें अन्य के खाते में जा सकती हैं।

पोल ऑफ पोल्स के अनुसार, बंगाल के एग्जिट पोल में टीएमसी को बहुमत मिलता दिख रहा है, वहीं बीजेपी कड़ी टक्कर देती दिख रही है। वहीं टाइम्स नाउ-सी वोटर एग्जिट पोल के मुताबिक बंगाल में ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस सत्ता में आती दिख रही है।

Next Story