Begin typing your search above and press return to search.
राजनीति

भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह ने किया भाजपा की टिकट पर आसनसोल से चुनाव लड़ने से इंकार, कांग्रेस नेत्री सुप्रिया ने किया ये दावा

Janjwar Desk
3 March 2024 8:40 AM GMT
भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह ने किया भाजपा की टिकट पर आसनसोल से चुनाव लड़ने से इंकार, कांग्रेस नेत्री सुप्रिया ने किया ये दावा
x
'BJP ने भोजपुरी स्टार पवन सिंह को आसनसोल से लोकसभा का टिकट दिया, उन्होंने वो टिकट ठुकरा दिया और कहा वो चुनाव नहीं लड़ेंगे। आपको क्या लगता है न लड़ने का निर्णय पवन सिंह का अपना है? या उनकी ‘तारीफ़’ में जो क़सीदे पढ़े गये, उनके महिलाओं के प्रति आचरण पर जो सच सामने आया जिससे ज़बर्दस्त आक्रोश भड़का, उसको देख कर BJP को झुकना पड़ा और उनसे यह कहलवाया गया है...

Bhojpuri power Star Pawan Singh : 2024 चुनावों के मद्देनजर कल भाजपा हाईकमान ने अपनी पहली लिस्ट जारी की थी, जिसमें कई चौंकाने वाले नामों के साथ एक नाम भोजपुरी सिनेमा के हीरो पवन सिंह का भी था, जोकि कई कारणों से मीडिया में छाये रहते हैं। उन्हें भाजपा ने पश्चिम बंगाल के आसनसोल से अपना सांसद प्रत्याशी घोषित किया था, मगर आज उन्होंने अपने एक्स एकाउंट पर यह घोषणा करके चौंका दिया है कि वह चुनाव नहीं लड़ सकते।

पवन सिंह के चुनाव नहीं लड़ने की खबर पर कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत कहती हैं, 'BJP ने भोजपुरी स्टार पवन सिंह को आसनसोल से लोकसभा का टिकट दिया, उन्होंने वो टिकट ठुकरा दिया और कहा वो चुनाव नहीं लड़ेंगे। आपको क्या लगता है न लड़ने का निर्णय पवन सिंह का अपना है? या उनकी ‘तारीफ़’ में जो क़सीदे पढ़े गये, उनके महिलाओं के प्रति आचरण पर जो सच सामने आया जिससे ज़बर्दस्त आक्रोश भड़का, उसको देख कर BJP को झुकना पड़ा और उनसे यह कहलवाया गया है? जो भी हो - BJP औरतों के बारे में क्या सोचती है यह पवन सिंह को उम्मीदवार बनाकर इस पार्टी ने दिखा ही दिया है। यह डर अच्छा है!'

गौरतलब है कि भोजपुरी के सुपरस्टार पवन सिंह कल आसनसोल से भाजपा का टिकट मिलने पर थे इतने ज्यादा खुश कि जिम से ही वीडियो शेयर कर जता दी थी खुशी और लिखा था, 'लोकसभा क्षेत्र आसनसोल, पश्चिम बंगाल से मुझे उम्मीदवार बनाने के लिए संपूर्ण भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को मेरा कोटि कोटि अभिनंदन!'

मगर आज चुनाव नहीं लड़ने की घोषणा कर चौंका दिया! अपने एक्स एकाउंट पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को टैग करके लिखा, ''भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को दिल से आभार प्रकट करता हूं। पार्टी ने मुझ पर विश्वास करके आसनसोल का उम्मीदवार घोषित किया, लेकिन किसी कारणवश में आसनसोल से चुनाव नहीं लड़ पाऊंगा…'

गौरतलब है कि टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने पवन सिंह का आज तक को दिया गया एक इंटरव्यू की क्लिप शेयर की है जिसमें एंकर उनसे पूछ रही है कि अगर वह चुनाव जीत जाते हैं तो क्या करेंगे या फिर उनके मुद्दे क्या होंगे? इस सवाल पर भोजपुरी सिनेमा का यह चर्चित अभिनेता बगलें झांकता नजर आया और कहने लगा कि विकास तो होगा, मगर मैं ज्यादा कुछ नहीं कह सकता, आप चाहें तो मुझसे भोजपुरी सिनेमा पर कुछ पूछ लीजिये...' इस पर चुटकी लेते हुए महुआ लिखती हैं, 'क्या यह वास्तव में पश्चिम बंगाल के आसनसोल से भाजपा उम्मीदवार है? मतलब...समझा नहीं...'

पवन सिंह के इस जवाब पर वह सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहे थे, इसके अलावा उनके महिलाओं के प्रति बुरे बर्ताव के कारण भी लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।

पवन सिंह के अलावा भाजपा ने 3 अन्य भोजपुरी अभिनेताओं को टिकट दिया है। इनमें उत्तर पूर्वी दिल्ली से मनोज तिवारी, यूपी के गोरखपुर से रवि किशन, यूपी के आजमगढ़ से दिनेश लाल यादव निरहुआ का नाम शामिल है, लेकिन अब पवन सिंह ने आसनसोल से चुनाव लड़ने से इनकार कर सभी को चौंका दिया है। शनिवार 2 मार्च को जब पार्टी ने उनके नाम का ऐलान किया था तो पवन सिंह ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा कर पार्टी नेतृत्व का आभार जताया था और लिखा था कि पार्टी ने उन पर भरोसा किया है तो वे पूरी ईमानदारी से आसनसोल की धरती पर जनता की सेवा करने की बात लिखी थी। पवन सिंह बिहार के आरां के रहने वाले हैं और बीते कई दिनों से यह बात कही जा रही थी कि पवन सिंह को पार्टी आरां से ही टिकट दे सकती है। भाजपा ने 2 मार्च की शाम को लोकसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी, जिसमें 195 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया था।

आसनसोल सीट पर अभी टीएमसी के शत्रुघ्न सिन्हा सांसद हैं। आसनसोल में 30 फीसदी गैर बंगाली मतदाता हैं और इनमें अधिकतर संख्या बिहारी मूल के मतदाता शामिल हैं। वहीं इस सीट पर 30 फीसदी अल्पसंख्यक मतदाता हैं। भाजपा की पहली लिस्ट में पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान का नाम शामिल है। भाजपा ने पहली लिस्ट में उत्तर प्रदेश में 51, पश्चिम बंगाल में 20, दिल्ली में पांच सीटों समेत कई अन्य सीटों पर भी उम्मीदवारों का एलान किया गया है।

Next Story

विविध