BJP के बड़े नेता और पूर्व मुख्यमंत्री पारसेकर ने पार्टी छोड़ने का किया ऐलान, अब वह लड़ेंगे निर्दलीय चुनाव

Goa Election 2022 : भारतीय जनता पार्टी ( BJP ) से टिकट न मिलने से नाराज पूर्व मुख्यमंत्री और बड़े नेता लक्ष्मीकांत पारसेकर ( Former Chief minister Lakshmikant Parsekar ) ने पार्टी छोड़ने का ऐलान कर दिया है। अब वह आगामी विधानसभा चुनाव निर्दलीय उम्मीदवार ( Independent Candidates ) के तौर पर लड़ेंगे। बता दें कि भाजपा ने एक दिन पहले गोवा विधानसभा चुनाव ( Goa Election 2022 ) को लेकर उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की थी। भाजपा की सूची में लक्ष्मीकांत पारसेकर का नाम नहीं था। टिकट नहीं दिए जाने के बाद वह नाराज हैं और निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला लिया है।
उत्पल पर्रिकर भी कर चुके हैं BJP छोड़ने का ऐलान
इस मामले में ताजा अपडेट्स यह है कि गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत पारसेकर ( Former Chief minister Lakshmikant Parsekar ) ने अपने समर्थकों की तत्काल बैठक बुलाई है। बैठक में उन्होंने अपने समर्थकों को गोवा चुनाव में दयानंद सोपटे को उनकी जगह मंड्रेम सीट से टिकट देने की जानकारी दी। उसके बाद मंड्रेम सीट से चुनाव लड़ने का फैसला लिया। वर्तमान में लक्ष्मीकांत पारसेकर के भाजपा के गोवा घोषणापत्र प्रभारी हैं। वह जल्द ही इस पद से इस्तीाफा दे सकते हैं। दूसरी तरफ मनोहर पर्रिकर के बेटे उत्पल पर्रिकर ने शुक्रवार को बीजेपी छोड़ने का ऐलान किया है। उत्पल पर्रिकर ने घोषणा की कि वह राज्य में आगामी विधानसभा चुनाव पणजी से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में लड़ेंगे।
पारसेकर का संघ से है पुराना नाता
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS ) की मजबूत पृष्ठभूमि वाले 65 वर्षीय लक्ष्मीकांत पारसेकर 2015 में गोवा के मुख्यमंत्री बने थे। पारसेकर उन नेताओं में शुमार हैं, जिन्होंने गोवा में बीजेपी की नींव रखी थी। आरएसएस से उनका पुराना नाता रहा है। कहा जा रहा है कि सीएम पद तक पहुंचने में उन्हें इस बात का भी फायदा मिला था।
Goa Election 2022 : बता दें कि गोवा में 14 फरवरी को नई सरकार का गठन करने के लिए एक ही चरण में मतदान होगा। मतगणना 10 मार्च को होगी।











