Begin typing your search above and press return to search.
राजनीति

शिवराज के कैबिनेट मंत्री की जुबान फिसली, बोले- राम के नकली नाम के सहारे भाजपा

Janjwar Desk
14 Sept 2020 9:57 PM IST
शिवराज के कैबिनेट मंत्री की जुबान फिसली, बोले- राम के नकली नाम के सहारे भाजपा
x
मध्यप्रदेश कांग्रेस ने अपने ट्विटर हैंडल पर शिवराज के मंत्री के बयान पर चुटकी लेते हुए लिखा है, 'सुनो, बेंगलुरू रिटर्न गैर बीजेपी मंत्री गोविंद सिंह राजपूत क्या कह रहे हैं। जब अंत निकट हो तो लोग सच बोलते हैं।'

जनज्वार ब्यूरो, भोपाल। मध्यप्रदेश के राजस्व और परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत की जुबान सोमवार 14 सितंबर को यूं फिसली कि वे विपक्षी कांग्रेस के सीधे निशाने पर आ गए। राम शिला यात्रा के समापन अवसर पर अपने ही विधानसभा क्षेत्र सुरखी में मीडिया से मुखातिब गोविंद सिंह ने कहा कि बीजेपी को राजनीतिक लाभ के लिए भगवान राम के फर्जी नाम और भगवा झंडे का सहारा लेना पड़ रहा है।

गोविंद सिंह राजपूत राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया कैंप के हैं। वे उन 22 विधायकों में शामिल हैं, जिन्होंने बीजेपी का दामन थामकर राज्य की कमलनाथ सरकार गिरा दी। राजपूत ने सोमवार को राम शिला यात्रा के समापन अवसर पर एक सभा को भी संबोधित किया।

एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि बीजेपी के काम को देखकर कांग्रेस पार्टी डरी हुई है और इसीलिए उसे भगवा झंडों का सहारा लेना पड़ रहा है। वे बोलते जा रहे थे कि सुखी अब पूरी तरह से राममय हो चुका है और तभी उनकी जुबान फिसली और वे बोल पड़े- 'बीजेपी के पास इसके सिवा और कोई विकल्प नहीं कि वह राम के फर्जी नाम और भगवा झंडे का सहारा ले। लेकिन जनता सब समझती है।''


मध्यप्रदेश कांग्रेस ने अपने ट्विटर हैंडल पर राजपूत के बयान पर चुटकी लेते हुए लिखा है- 'सुनो, बेंगलुरू रिटर्न गैर बीजेपी मंत्री गोविंद सिंह राजपूत क्या कह रहे हैं। जब अंत निकट हो तो लोग सच बोलते हैं।'

Next Story

विविध