Begin typing your search above and press return to search.
राजनीति

Bypolls Election Results Updates : गोला गोकर्णनाथ से भाजपा और मोकामा से आरजेडी बाहुबली की पत्नी का जलवा कायम

Janjwar Desk
6 Nov 2022 1:10 PM IST
Bypolls Election Results Updates : गोला गोकर्णनाथ ने भाजपा और मोकामा से आरजेडी बाहुबली का जलवा कायम
x

Bypolls Election Results Updates : गोला गोकर्णनाथ ने भाजपा और मोकामा से आरजेडी बाहुबली का जलवा कायम

Bypolls Election Results Updates : जीत हासिल करने के बाद बाहुबली अनंत सिंह की पत्नी नीलम सिंह ने कहा कि मोकामा बाबा परशुराम की धरती है। यहां जनता किसी के बहकावे में नहीं आती है।

Bypolls Election Results Updates : देश के छह राज्यों की सात विधानसभा सीटों पर संपन्न चुनाव के बाद आज सुबह से वोटों की गिनती ( Vote counting ) जारी है। अब जीते हुए प्रत्याशियों की सूचनाएं भी सामने आने लगी हैं। बिहार ( Bihar ) के मोकामा ( Mokama ) से आरजेडी प्रत्याशी और बाहुबली से राजनेता बने अनंत सिंह की पत्नी नीलम सिंह ( RJD Bahubali Anant singh wife Neelam ) चुनाव ​जीत गई हैं। वहीं यूपी के लखीमपुर खीरी ( Lakhimpur Khiri ) जिले के गोला गोकर्णनाथ ( Gola Gokarnath ) से भाजपा ( BJP ) एक बार फिर जीत हासिल करने में कामयाब हुई है।

गोला से भाजपा के अमन गिरी जीते

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी की गोला गोकर्णनाथ सीट से भाजपा के प्रत्याशी उम्मीदवार अमन गिरी ( Aman giri ) ने जीत दर्ज की है। उन्होंने समाजवादी पार्टी प्रत्याशी को 30 हजार से ज्यादा मतों से हराया। हालांकि जीत की आधिकारिक घोषणा अभी नहीं हुई है। गोला गोकर्णनाथ सीट पर भाजपा प्रत्याशी अमन गिरी को 76,765 वोटों के साथ बढ़त बना ली है। समाजवादी पार्टी के विनय तिवारी उनसे पीछे चल रहे हैं।

मोकामा से बाहुबली की पत्नी नीलम देवी जीती चुनाव

वहीं बिहार के मोकामा सीट पर हुए उपचुनाव में बाहुबली नेता अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी ( Neelam Devi ) ने RJD के टिकट पर जीत दर्ज की है। उन्होंने 20000 से अधिक मतों से भाजपा प्रत्याशी सोनम देवी को हराया है। यहां पर भाजपा की घेरेबंदी काम नहीं आई। चुनाव जीतने के बाद नीलम देवी ने कहा कि हमारी जीत पहले से ही तय थी। हमने पहले ही कहा था कि कोई टक्कर में नहीं है। नीलम देवी ने कहा कि मोकामा बाबा परशुराम की धरती है। जनता किसी बहकावे में नहीं आएगी। विधायक जी ने जो विकास किया है जनता उसी का फल दे रही है।

गोपालगंज से भाजपा की कुसुम देवी जीती

वहीं बिहार की गोपालगंज सीट BJP ने अपने पास बरकरार रखने में सफलता हासिल की है। भाजपा की कुसुम देवी ने RJD प्रत्याशी मोहन प्रसाद को हराने में सफलता हासिल की।

Bypolls Election Results Updates : बता दें कि 6 राज्यों की 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव में मतगणना जारी है। मोकामा और गोला गोकर्णनाथ के परिणाम आ गए हैं। गोपालगंज (बिहार), मुनुगोडे (तेलंगाना), धामनगर (ओडिशा), आदमपुर (हरियाणा), और अंधेरी पूर्व (महाराष्ट्र) पर वोटों की गिनती जारी है। इनमें अंधेरी ईस्ट मुंबई से शिवसेना उद्धव गुट, गोपालगंज से भाजपा, मुनुगोडे से टीआरएस आदमपुर हरियाणा से भाजपा आगे है।

Next Story

विविध