Delhi News Hindi : दिल्ली के विकास मॉडल को निशाना बना रही सरकार, कपिल सिब्बल बोले - भगवा हो गए सीबीआई के पंख

दिल्ली के विकास मॉडल को निशाना बना रही सरकार, कपिल सिब्बल बोले - भगवा हो गए सीबीआई के पंख
Delhi News Hindi : राजयसभा सांसद कपिल सिब्बल ने शनिवार को सीबीआई पर हमला बोला। उन्होंने निशाना साधते हुए कहा कि पिंजरे का तोता आजाद हो गया है। उन्होंने जांच एजेंसी की कार्रवाई को लेकर केंद्र सरकार को अपना निशाना बनाया है। गुरुवार को सीबीआई ने दिल्ली आबकारी नीति को लेकर उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के आवास पर छापेमारी की थी।
सीबीआई पंख हो गए हैं भगवा
कपिल सिब्बल ने ट्वीट करते हुए लिखा सीबीआई कभी एक पिंजरे का तोता रहा, अब आजाद हो गया है उन्होंने लिखा कि इसके पंख भगवा हो गए हैं। सिब्बल ने प्रवर्तन निदेशालय को भी सीबीआई के पंख करार दिया है। उन्होंने लिखा इसका मालिक जो कहता है वह तोता करता है। शुक्रवार को भी उन्होंने आम आदमी पार्टी के नेताओं पर हुई कार्रवाई पर सवाल उठाए थे।
सरकार दिल्ली के विकास मॉडल को बना रही निशाना
शुक्रवार को सीबीआई ने सिसोदिया के आवास पर जांच प्रक्रिया की थी, जो देर शाम तक चली आप नेता ने बताया है कि जांच एजेंसी ने उनका कंप्यूटर और मोबाइल फोन ले लिया है। इधर संजय सिंह, राघव चड्ढा समेत बड़े आप नेताओं का सरकार पर हमला जारी है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में आरोप लगाए जा रहे हैं कि सरकार दिल्ली के विकास मॉडल को निशाना बना रही है।
CBI, once a "caged parrot"
— Kapil Sibal (@KapilSibal) August 20, 2022
Is now :
Uncaged
Now:
It's plumes are saffron
It's wings are ED
It parrots what his Master says!
केजरीवाल का हो रहा उदय बीजेपी को अस्थिर करने का समय
सिसोदिया के आवास पर जो रेट चल रही है कपिल सिब्बल ने उस पर ट्वीट किया उन्होंने कहा अब जब केजरीवाल का उदय हो रहा है तो यह बीजेपी को अस्थिर करने का समय है। साथ ही उन्होंने सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय को सरकार के हाथ बताया है। उन्होंने ट्वीट में दिल्ली सरकार में मंत्री सत्येंद्र जैन के खिलाफ हुई कार्रवाई का भी जिक्र किया है। ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जैन को गिरफ्तार किया था। साल 2013 में कोयला आवंटन मामले की सुनवाई कर रहा था। उस दौरान जस्टिस आरएम लोढ़ा ने 'पिंजरे के तोते' की बात कही थी। साथ ही उन्होंने सवाल किया था कि पिंजरे में बंद तोते को रिहा करने में कितना समय लगेगा।











