Ghosi Bypoll Result 2023 Live : इंडिया गठबंधन ने घोसी में लहराया जीत का परचम, योगी समेत 26 मंत्रियों और 60 विधायकों का प्रचार नहीं आया काम
file photo
Ghosi Bypoll Result 2023 Live : घोसी उपचुनाव में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी सुधाकर सिंह ने भाजपा प्रत्याशी दारा सिंह चौहान को बुरी तरह हराया है। सपा प्रत्याशी को मिली यह जीत इस मायने में भी महत्वपूर्ण है क्योंकि भाजपा ने इस सीट पर कब्जा करने के लिए पूरी ताकत झोंक दी थी। न सिर्फ मुख्यमंत्री योगी, बल्कि उनका तमाम लाव—लश्कर यहां चुनाव प्रचार में पहुंचा था। मीडिया में ही आयी जानकारी के मुताबिक इस चुनाव प्रचार में न सिर्फ योगी ने जनसभा की थी, बल्कि उनके 26 मंत्री और 60 विधायक भी प्रचार करने पहुंचे थे।
घोसी उपचुनाव में भाजपा और सपा दोनों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी थी। भाजपा ने उपचुनाव में जहां मंत्रियों की फौज उतार दी थी, वहीं पिछड़ी जाति के वोटरों को साधने के लिए ओपी राजभर, निषाद वोटरों को साधने के लिए संजय निषाद, कुर्मी वोटरों को साधने के लिए स्वतंत्र देव सिंह, ब्राह्मण वोटरों को साधने के लिए डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, मुस्लिम समाज के पसमांदा वोटरों को साधने के लिए दानिश आजाद अंसारी को घोसी में चुनावी जनसभाओं में उतार दिया था। वहीं भाजपा की इस रणनीति को भांपते हुए सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव, शिवपाल यादव समेत कई नेता भी घोसी में डटे रहे।
गौरतलब है कि घोसी में 5 सितंबर को उपचुनाव हुए थे, जिसकी काउंटिंग आज हो रही है। अब लगभग रिजल्ट तय हो चुका है और सपा के सुधाकर सिंह भारी अंतर से भाजपा के दारा सिंह चौहान से आगे चल रहे हैं।