Begin typing your search above and press return to search.
राजनीति

Jayant Chaudhary News : विधानसभा चुनाव में सपा के साथ थे, लोकसभा चुनाव भी साथ लड़ने के लिए बनाएंगे रणनीति - जयंत चौधरी

Janjwar Desk
17 March 2022 4:03 PM IST
Jayant Chaudhary News : विधानसभा चुनाव साथ लड़े हैं, लोकसभा चुनाव भी साथ लड़ने के लिए बनाएंगे रणनीति - जयंत चौधरी
x

लोकसभा चुनाव भी साथ लड़ने के लिए बनाएंगे रणनीति

Jayant Chaudhary News : जयंत चौधरी ने कहा कि हम विधानसभा चुनाव साथ लड़े हैं और आने वाले लोकसभा चुनाव भी साथ लड़ने के लिए रणनीति बनाएंगे...

Jayant Chaudhary News : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 (UP Election 2022) में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) और राष्ट्रीय लोक दल (RLD) ने एक साथ मिलकर चुनाव लड़ा था| इस चुनाव में जहां जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) की रालोद (RLD) ने आठ सीटें जीती थी तो वहीं समाजवादी पार्टी (SP) ने 111 सीटें जीती हैं| ऐसे में सत्ता पर काबिज होने के लिए बहुमत भाजपा (BJP) और उसके सहयोगी दलों को मिला है| बता दें कि इस चुनाव भाजपा और गठबंधन दलों ने 273 सीटें जीती हैं|

लोकसभा चुनाव में ही रहेगा गठबंधन

आगामी लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोक दल के साथ आने को लेकर पूछे गए सवाल पर जयंत चौधरी ने कहा कि हम विधानसभा चुनाव साथ लड़े हैं और आने वाले लोकसभा चुनाव भी साथ लड़ने के लिए रणनीति बनाएंगे| जयंत चौधरी ने आगे कहा कि जिस तरह से रैलियों में लोगों की भीड़ दिखी वो वोट में परिवर्तिति नहीं हो सकी| जयंत चौधरी ने कहा कि योगी जी ने भले ही लोगों को 80 - 20 कहकर, धमकाकर लोगों से वोट लिए लेकिन उनकी संख्या इस भर विधानसभा में कम हुई है| वो सफल नहीं हुए हैं|

सपा गठबंधन ने किया भाजपा का नुक्सान

बता दें कि न्यूज चैनल से बातचीत के दौरान राष्ट्रीय लोक दल के अध्यक्ष जयंत चौधरी ने कहा कि चुनाव में हमारा जो मकसद था वो हमें प्राप्त नहीं हुआ लेकिन सीएम योगी जी ने जिस क्षेत्र में गर्मी निकालने की बात कही थी, वहां भाजपा को नुकसान हुआ है| कैराना पलायन का मुद्दा बनाने की कोशिश की गई थी भाजपा की तरफ से लेकिन उस जिले की तीन सीटों पर गठबंधन की जीत हुई है|

चुनाव परिणामों गंभीरता से सोचने की जरुरत

बता दें कि जयंत चौधरी ने कहा कि जिस नेता ने भी ध्रुवीकरण करने की कोशिश की, और हिंदू - मुस्लमान करने की कोशिश की उन क्षेत्रों में भाजपा की हार हुई है और यह भी हमारे लिए एक सफलता ही है| बता दें कि बागपत, बतौड़, बुलंदशहर, आगरा, नोएडा और गाजियाबाद में सपा गठबंधन की जीत उम्मीद के मुताबिक नहीं हुई| इसको लेकर भी जयंत चौधरी ने कहा कि हमें गंभीरता से इन परिणामों पर सोचने की जरुरत है|

इस वजह से चुनाव में हुआ भाजपा को फायदा

रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी ने कहा कि चुनाव काफी लंबे समय तक चला, इससे मतदाता भी तक गए थे| जिसका नुकसान हमें देखने को मिला| चुनाव लंबा खिच जाने से भाजपा को फायदा हुआ| जाट वोटों को लेकर जयंत चौधरी ने कहा कि जाट कितना है, गुर्जर कितना है, इसकी कोई सटीक संख्या नहीं है| जातीय जनगणना की मांग इसी वजह से हो रही है कि इनकी सही संख्या पता चल सके| ऐसे में किसके साथ कितने जाट मतदाता गए, यह कहना मुश्किल है|

चुनाव में की गई गलतियों को बताया

बता दें कि जयंत चौधरी ने कहा कि जाट वोटर को लेकर सिर्फ अनुमान ही लगाए जा रहे हैं लेकिन हमें हर जाति- बिरादरी के वोट मिले हैं| वहीं सपा और आरएलडी के गठबंधन को लेकर जयंत चौधरी ने कहा कि हमने चयन को लेकर गलतियां की| हमारे कई प्रत्याशी बहुत कम वोटों से हारे हैं| जिसमें आगे हम सुधार करेंगे|

Next Story

विविध