Jignesh Mevani Attacks Hardik Patel : 30-35 मुकदमों से डरकर किया विचारधारा से समझौता, जिग्नेश मेवाणी का हार्दिक पटेल पर हमला
Jignesh Mevani Attacks Hardik Patel : 30-35 मुकदमों से डरकर किया विचारधारा से समझौता, जिग्नेश मेवाणी का हार्दिक पटेल पर हमला
Jignesh Mevani Attacks Hardik Patel : गुजरात (Gujarat) के वडगाम से निर्दलीय विधायक जिग्नेश मेवानी (Jignesh Mevani) ने शुक्रवार को कांग्रेस के पूर्व नेता हार्दिक पटेल (Hardik Patel) के पार्टी से बाहर निकलने के लिए उन पर निशाना साधा। कहा कि उन्होंने यह तस्वीर पेश करने की कोशिश की है कि कांग्रेस गुजरात विरोधी या भारत विरोधी है। जिग्नेश मेवानी (Jignesh Mevani Attacks Hardik Patel) ने कांग्रेस पार्टी (Congress) और उसके नेताओं के अपशब्दों के लिए पटेल की आलोचना (Jignesh Mevani Attacks Hardik Patel) की और कहा कि पार्टी ने हमेशा हार्दिक का साथ दिया और उन्होंने जाते वक्त 'चिकन सैंडविच' जैसी अनावश्यक टिप्पणी की।
जिग्नेश मेवाणी ने हार्दिक पटेल पर बोला हमला
दरअसल, कांग्रेस के पूर्व पीसीसी चीफ हार्दिक पटेल ने तीन साल तक कांग्रेस में रहने के बाद पार्टी छोड़ने का फैसला लिया। चिकन सैंडविच का उदाहरण देते हुए पटेल ने कहा था कि दिल्ली से आए एक बड़े नेता के लिए चिकन सैंडविच लाने के लिए पार्टी कार्यकर्ता घनचक्कर बन गया। जवाब में जिग्नेश मेवानी ने कहा है कि 'आपकी पार्टी के साथ मतभेद हो सकते हैं, लेकिन यह कहना अनुचित है कि कांग्रेस गुजरात विरोधी है या भारत विरोधी। भाजपा के प्रति आपका जो लगाव है, वह दर्शाता है कि आप कहीं न कहीं वैचारिक मोर्चे पर शामिल हैं।'
हार्दिक ने पार्टी छोड़ी लेकिन मर्यादा का ख्याल नहीं रखा
बता दें कि जिग्नेश मेवाणी (Jignesh Mevani Attacks Hardik Patel) ने हार्दिक पटेल पर पलटवार करते हुए कहा कि 'मैं डंके की चोट पर कहता हूं कि मैं कांग्रेस पार्टी के साथ हूं।' साथ ही जिग्नेश मेवाणी ने कहा कि 'हार्दिक पटेल ने पार्टी छोड़ी लेकिन मर्यादा का ख्याल नहीं रखा।' जिग्नेश मेवाणी (Jignesh Mevani Attacks Hardik Patel) ने आगे कहा कि अपने ऊपर चल रहे 30 - 35 मुकदमों से डर कर हार्दिक पटेल ने अपनी विचारधारा से समझौता किया है। कांग्रेस पार्टी ने हार्दिक पटेल को गुजरात कांग्रेस पार्टी का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया। जिसे चुनाव प्रचार के दौरान हैलीकॉप्टर मुहैया कराया। स्टार प्रचारक बनाया। कांग्रेस की टॉप लीडरशिप के साथ उनकी बातचीत थी। इन सबके बावजूद आप कांग्रेस पार्टी छोड़कर राहुल गांधी के खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं। जिसने आपको इतना प्यार दिया।