Begin typing your search above and press return to search.
राजनीति

Jinnah Controversy : ओपी के बयान पर RSS प्रचारक इंद्रेश कुमार का जवाब, कहा जिन्हें जिन्ना महापुरूष लगते हैं, वे पाकिस्तान जाएं

Janjwar Desk
11 Nov 2021 8:52 AM GMT
Jinnah Controversy : ओपी के बयान पर RSS प्रचारक इंद्रेश कुमार का जवाब, कहा जिन्हें जिन्ना महापुरूष लगते हैं, वे पाकिस्तान जाएं
x

आरएसएस प्रचारक इंद्रेश कुमार 

Jinnah Controversy : RSS प्रचारक इंद्रेश कुमार ने जिन्ना के बारे में बयान देने वाले सभी पर निशाना साधा और कहा कि जिन्हें जिन्ना प्यारे हैं, वह पाकिस्तान चले जाएं....

Jinnah Controversy : यूपी विधानसभा चुनाव नजदीक है। ऐसे में सियासी दांवपेच बढ़ते जा रहे हैं। इस दौरान मोहम्मद अली जिन्ना (Mohammad Ali Jinnah) को लेकर कई तरह के बयान चर्चा में हैं। इस कड़ी में समाजवादी पार्टी (SP) के प्रमुख अखिलेश यादव के बाद सुहेलदेव और अब भारतीय समाजवादी पार्टी (BSP) के प्रमुख ओमप्रकाश राजभर ने बुधवार को कहा कि अगर जिन्ना को प्रधानमंत्री बना दिया गया होता तो देश का बंटवारा नहीं होता। राजभर के इस बयान को लेकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के वरिष्ठ प्रचारक इंद्रेश कुमार ने जवाब दिया है। बता दें कि बुधवार को इंद्रेश कुमार काशी विद्यापीठ के ललित कला विभाग में आयोजित चित्रकला प्रदर्शनी के उद्घाटन समारोह में शामिल होने पहुंचे थे।

जिन्हें जिन्ना प्यारे वे पाकिस्तान चले जाएं

समाजवादी पार्टी के प्रमुख ओमप्रकाश राजभर के जिन्ना को प्रधानमंत्री बनाने वाले बयान पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक इंद्रेश कुमार ने हमला बोला है। इंद्रेश कुमार ने कहा कि ऐसी विचारधारा रखने वालों को पाकिस्तान चले जाना चाहिए। साथ ही उन्होंने जिन्ना के बारे में बयान देने वाले सभी पर निशाना साधा और कहा कि जिन्हें जिन्ना प्यारे हैं, वह पाकिस्तान चले जाएं। बता दें कि यह बयान इंद्रेश कुमार ने काशी में बुधवार को दिया। उन्होंने कहा कि 'जिन लोगों को जिन्ना भारत की राजनीति के महापुरुष लगते हैं। उन्हें जिन्ना के देश चले जाना चाहिए' साथ ही उन्होंने कहा कि 'ऐसे लोगों को भारत पर, भारतीयों पर उन्हें बोझ बनकर नहीं रहना चाहिए।'

जिन्ना की मजार पर चादर चढ़ाने को बताया चुटकुला

पत्रकारों से बातचीत के दौरान इंद्रेश कुमार ने अपनी बात सामने रखी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इंद्रेश कुमार से पत्रकारों द्वारा आडवाणी को लेकर भी सवाल पूछा गया। आडवाणी द्वारा जिन्ना की मजार पर चादर चढ़ाने के सवाल पर इंद्रेश कुमार ने जवाब दिया कि जिस तरह राहुल गांधी, अखिलेश यादव, नवजोत सिंह सिद्धू और दिग्विजय सिंह राजनीतिक चुटकुले हैं। उसी तरह आडवाणी का जिन्ना की मजार पर चादर चढ़ाना भी एक तरह का खूबसूरत चुटकुला है। साथ ही उन्होंने कहा कि अपने गलत को सही साबित करने के लिए यह लोग कुछ भी अनाप-शनाप बोलते रहते हैं।

क्या था ओपी राजभर का बयान

बता दें कि ओपी राजभर से मीडिया ने अखिलेश द्वारा जिन्ना पर दिए गए बयान पर प्रतिक्रिया मांगी थी। जिसके बाद ओपी राजभर ने कहा कि अगर देश का पहला प्रधानमंत्री जिन्ना को बनाया गया होता तो देश का बंटवारा ना हुआ होता। साथ ही उन्होंने जिन्ना को लेकर कहा कि जिन्ना की तारीफ तो अटल बिहारी वाजपेयी से लेकर लालकृष्ण आडवाणी तक सब किया करते थे।

दूसरी तरफ बीजेपी नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने जिन्ना पर लगातार आ रहे बयानों के जवाबों पर जिन्ना को बंटवारे का खलनायक बताया है।

क्या था अखिलेश यादव का बयान

दरअसल रविवार 31 अक्टूबर को सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने हरदोई (Hardoi) में एक कार्यक्रम के दौरान मोहम्मद अली जिन्ना (Mohammad Ali Jinnah) की तुलना सरदार पटेल (Sardar Patel), महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) और जवाहरलाल नेहरु (Jawaharlal Neharu) से कर दी। उन्होंने कहा कि, "सरदार पटेल, महात्मा गांधी, जवाहरलाल नेहरू और जिन्ना एक ही संस्था में पढ़कर बैरिस्टर बनकर आए थे। एक ही जगह पढ़ाई-लिखाई की। वह बैरिस्टर बने और उन्होंने देश को आजादी दिलाई। अखिलेश यादव के इसी बयान के बाद विभिन्न राजनैतिक पार्टियों के बीच जुबानी जंग तेज हो गई।

Next Story

विविध