जो डरपोक हैं वो कांग्रेस छोड़कर RSS में जायें : राहुल गांधी
file photo
जनज्वार ब्यूरो। इस बीच मीडिया में कांग्रेस (Congress) संगठन में बदलावों की अटकलें लगायी जा रही हैं। इन्हीं तमाम अटकलों के बीच राहुल गांधी का एक ऐसा बयान आया है, जिसने पार्टी समेत मीडिया में भी गर्मी लाने का काम किया है।
राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कांग्रेस के सोशल मीडिया डिपार्टमेंट की बैठक में बेबाक बयानबाजी करते हुए कहा, कांग्रेस को निडर लोगों की जरूरत हैं। ऐसे लोगों को पार्टी में शामिल किया जाना चाहिए। कांग्रेस छोड़कर जाने वाले आरएसएस (राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) के आदमी हैं। यानी उन्होंने साफ-साफ कह दिया है कि जो भी कांग्रेस छोड़कर जा रहे हैं वे आरएसएस के आदमी हैं।
राहुल गांधी ने आज 16 जुलाई को कांग्रेस पार्टी की सोशल मीडिया यूनिट के साथ बैठक में दोटूक कहा, कांग्रेस को निडर लोगों की जरूरत है, कमजोर लोगों की नहीं। कांग्रेस में ऐसे लोगों की जरूरत नहीं है जो संघ (राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) की विचारधारा में विश्वास रखते हैं। ऐसे लोगों को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया जाना चाहिए।
#RahulGandhi #RSS #Congress
— Janjwar Media (@janjwar_com) July 16, 2021
"हमें पार्टी में डरपोक लोग नहीं चाहिए, जो डर रहे हैं उन्हें कहो तुम @RSSorg के हो जाओ भागो यहां से : @RahulGandhi @IYC @INCIndia pic.twitter.com/CuOVkM6fu6
राहुल यहीं नहीं थमे। वो आगे बोले, 'ऐसे बहुत से लोग हैं जो निडर हैं, लेकिन कांग्रेस में नहीं हैं। उन्हें पार्टी में लाया जाना चाहिए और जो कांग्रेसी डरते हैं (बीजेपी से) उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया जाना चाहिए। हमें ऐसे लोगों की जरूरत नहीं है जो RSS की विचारधारा में यकीन रखते हैं। हमें निडर लोगों की जरूरत है।'
राहुल गांधी बोलते हुए सुनायी दे रहे हैं, 'बहुत सारे लोग हैं जो डर नहीं रहे हैं... कांग्रेस के बाहर हैं.. उनको अंदर लाओ और जो हमारे यहां डर रहे हैं, उनको बाहर निकालो...चलो भैया जाओ। आरएसएस के हो, जाओ भागो, मजे लो। नहीं चाहिए, जरूरत नहीं है तुम्हारी। हमें निडर लोग चाहिए। ये हमारी आइडियोलॉजी है।'