किस बात से झल्लाकर टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा बोलीं - पीएम आवास का नाम हो ' किंगकर्तव्यविमूढ़ मठ '

किस बात से झल्लाकर टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा बोलीं - पीएम आवास का नाम हो ' किंगकर्तव्यविमूढ़ मठ '
नई दिल्ली। तेजतर्रार टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ( TMC Sansad Mahua Moitra ) ने एक बार फिर सीधे पीएम मोदी ( PM Modi ) पर हमला बोल दिया है। हालांकि, उन्होंने पीएम मोदी का नाम नहीं लिया है लेकिन पीएम आवास ( PM Awas ) यानि 7 लोक कल्याण मार्ग का नाम बलदने का नेक सुझाव देकर एक तरह से भाजपा ( BJP ) पर अब तक का सबसे बड़ा तंज कसा है। यह तंज ऐसा है जो सीधे पीएम मोदी की दिमागी और समझ की स्थिति पर हमला है।
दरअसल, राजपथ ( Rajpath ) का नाम कर्तव्य पथ रखने की जानकारी पब्लिक डोमेन में आने के बाद टीएमसी ( TMC ) सांसद Mahua Moitra इतना विक्षुब्ध और झल्लाईं कि उन्होंने साफ शब्द में ट्विट कर सरकार से मांग की है कि पीएम आवास का नाम किगंकर्तव्यविमूढ़ ( Kingkartavyavimudh ) होना चाहिए। ये बात अलग है कि अभी राजपथ का नाम बदलने की आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।
महुआ मोइत्रा ने ट्विट में क्या कहा?
I believe they're renaming Rajpath as कर्तव्य पथ.
— Mahua Moitra (@MahuaMoitra) September 6, 2022
I hope they will name the new Prime Minister's residence as किंगकर्तव्यविमूढ़ मठ.
Courtesy; Shuddha pic.twitter.com/OBvc1KW6to
केंद्र सरकार द्वारा राजपथ का नाम बदलकर कर्तव्य पथ रखने की चर्चा के बीच टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ( Mahua Moitra ) ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। इतना ही नहीं, उन्होंने पीएम आवास का नाम बदलकर किंगकर्तव्यविमूढ़ ( Kingkartavyavimudh ) मठ करने की भी मांग की है। ट्टिव में कोर्टेसी सुद्धा भी लिखा है। किंगकर्तव्यविमूढ़ मूल रूप में किंकर्तव्यविमूढ़ होता है। लगता है विवाद से बचने के लिए उन्होंने अपने ट्विट में उसे किंगकर्तव्यवविमूढ़ लिख दिया है। ताकि इस मसले पर भाजपा अगर हमलावर हुई तो उसे पलट जवाब देकर यह साबित किया जा सके कि क्या पीएम मोदी ऐसे राजा हैं जो हमेशा दुविधा में रहते हैं। ऐसा कर उन्होंने भाजपा के हमले को पहले ही कुंद कर दिया है। ताकि सांप भी मर जाए और लाठी भी न टूटे।
टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने अपने ट्वीट में लिखा है कि मुझे विश्वास है कि वे राजपथ का नाम कर्तव्य पथ कर रहे है। मुझे उम्मीद है कि वे पीएम आवास का नाम बदलकर किंगकर्तव्यविमूढ़ मठ करेंगे। इतना ही नहीं, इससे पहले भी उन्होंने इस मुद्दे पर भाजपा पर निशाना साधा था। महुआ ने ट्वीट किया - क्या हो रहा है, क्या भाजपा ने हमारी संस्कृति को बदलने का अपना एक मात्र कर्तव्य बना लिया है। क्या उनके महापाप और पागलपन में हमारी विरासत का इतिहास फिर से लिखा जाएगा।
क्या होता है किंकर्तव्यविमूढ़ का मतलब
किंकर्तव्यविमूढ़ ( Kingkartavyavimudh ) एक संस्कृतनिष्ठ शब्द है। इसका मूल अर्थ होता है दुविधा की स्थिति में होना। पसोपेश या असमंजस में रहना। किसी बात को लेकर भौचक या अवाक हो जाना। ऐसी मानसिक स्थिति जिसमें कोई व्यक्ति यह न समझ सके कि उसे अब क्या करना चाहिए। अंग्रेजी इसका समानार्थी शब्द होता है।





