Lalitpur News : नगर पालिका बोर्ड बैठक में कमीशनखोरी के मसले पर भिड़े पार्षद, वायरल हुआ वीडियो

(ललितपुर की नगरपालिका बोर्ड की बैठक में पार्षदों ने एक दूसरे पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप)
ललितपुर से लक्ष्मी नारायण शर्मा की रिपोर्ट
Lalitpur News : उत्तर प्रदेश के ललितपुर की नगर पालिका बोर्ड (Nagar Palika Board) की बैठक के दौरान दो पार्षदों के बीच टेंडर और कमीशन को लेकर लगे आरोप-प्रत्यारोप का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Viral Video) हो रहा है। पारदर्शिता के झूठे दावों से इतर नगर निकायों में फैले भ्रष्टाचार (Corruption) का अंदाजा इस वायरल हो रहे वीडियो को देखकर आसानी से लगाया जा सकता है।
बोर्ड बैठक में एक पार्षद वहां मौजूद दूसरे पार्षद पर खुलेआम कमीशनखोरी और मनमानी का आरोप लगाते दिख रहे हैं। जिस पार्षद पर आरोप लग रहा है, वे नगर पालिका अध्यक्ष के पति हैं और अध्यक्ष की मौजूदगी में हुई बैठक में यह पूरा घटनाक्रम हुआ।
ललितपुर (Lalitpur) में नगर पालिका बोर्ड की बैठक सोमवार 29 नवंबर को बुलाई गई थी। बैठक में अध्यक्ष रजनी साहू, ईओ निहालचंद्र व पार्षद मौजूद थे। बैठक में मनोनीत पार्षद घनश्याम साहू भी मौजूद थे, जो नगर पालिका अध्यक्ष रजनी साहू के पति हैं। बैठक की शुरुआत में वित्तीय अनियमितताओं से जुड़े कुछ आरोप पार्षदों की ओर से लगे और अध्यक्ष व ईओ इन आरोपों का जवाब देते नजर आए।
देखते ही देखते मामला बढ़ता चला गया और बैठक में मौजूद पार्षद भीम चौरसिया व मनोनीत पार्षद घनश्याम साहू के बीच कहासुनी बढ़ती चली गई और दोनों ने एक दूसरे पर कई गम्भीर आरोप लगाए, जिसका वीडियो सोशल मीडया पर वायरल हो गया है।
बैठक के वायरल वीडियो में घनश्याम साहू भीम चौरसिया से कहते दिख रहे हैं कि व्यक्ति स्वार्थ के लिए उन्होंने शहर की व्यवस्था चौपट कर दी। इसके बाद चौरसिया आरोप लगाते हैं कि घनश्याम कमीशनखोरी कर रहे हैं और ठेकेदारी भी करा रहा हैं। घनश्याम कह रहे हैं कि भीम विकास कार्यों में बाधक बन रहे हैं। भीम ने कहा कि टेंडर की स्वीकृति के बिना काम कराये जा रहे हैं। बिना बोर्ड को बताए भुगतान कराये जाने पर सवाल उठाए गए। बोर्ड मीटिंग न बुलाये जाने को लेकर मन में चोर भावना छिपे होने की बात कही गई।
हंगामे के बीच शनिवार को फिर से दुबारा बोर्ड मीटिंग बुलाई गई है। इन सबके बीच वायरल हो रहे वीडियो को लोग सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं। पार्षदों के आरोप प्रत्यारोपों पर नगर पालिका अध्यक्ष रजनी साहू और उनके पति मनोनीत पार्षद घनश्याम साहू का पक्ष जानने के लिए जनज्वार ने मोबाइल फोन पर सम्पर्क किया लेकिन फोन रिसीव नहीं हुआ।
फिलहाल जिस तरह से चोरी और कमीशनखोरी की बातों का यह वीडियो वायरल हो रहा है, उसके बाद ज्यादा कुछ कहने को बाकी भी नहीं रह जाता। वैसे तो पब्लिक सब कुछ जानती है लेकिन इस बार वह वीडियो में कमीशनखोरी के आरोप-प्रत्यारोप की कहासुनी साफ-साफ सुन रही है।











