Begin typing your search above and press return to search.
राजनीति

बड़ी खबर : प्रशांत किशोर बने पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर के प्रधान सलाहकार, मिला कैबिनेट मंत्री का दर्जा

Janjwar Desk
1 March 2021 5:29 PM IST
बिहार में कुछ न होते हुए भी नीतीश कुमार पर भारी क्यों हैं प्रशांत किशोर
x

बिहार में कुछ न होते हुए भी नीतीश कुमार पर भारी क्यों हैं प्रशांत किशोर

पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने कहा, यह बात साझाा करते हुए खुशी हो रही है कि प्रशांत किशोर मेरे प्रधान सलाहकार नियुक्त किये गये हैं। पंजाब के लोगों की भलाई के लिए एक साथ काम करने के लिए तत्पर हैं...

जनज्वार। कांग्रेस के चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर को पंजाब सरकार में कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया गया है। प्रशांत के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के प्रधान सलाहकार नियुक्त किये जाने की सुगबुगाहट पहले से थी, जिस पर आज 1 मार्च को पंजाब कैबिनेट ने मुहर लगा दी है।

प्रशांत किशोर को अपना प्रधान सलाहकार नियुक्त किये जाने की जानकारी खुद अमरिंदर सिंह ने ट्वीट कर साझा की है। उन्होंने लिखा, 'यह बात साझाा करते हुए खुशी हो रही है कि प्रशांत किशोर मेरे प्रधान सलाहकार नियुक्त किये गये हैं। पंजाब के लोगों की भलाई के लिए एक साथ काम करने के लिए तत्पर हैं!'

गौरतलब है कि पंजाब में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं। प्रशांत किशोर साल 2017 में पंजाब विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस के चुनाव अभियान की कमान संभाल चुके हैं। वहीं चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर की टीम 'आई-पैक' इन दिनों पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) और तमिलनाडु में डीएमके के चुनाव प्रचार अभियान का जिम्मा संभाल रही है।

प्रशांत किशोर को एक अच्छा चुनावी रणनीतिकार माना जाता रहा है। वो इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, आंध्र प्रदेश के सीएम जगनमोहन रेड्डी के लिए काम कर चुके हैं।

पश्चिम बंगाल को लेकर प्रशांत किशोर ने घोषणा कर दी है कि बीजेपी दहाई अंक में ही जीत दर्ज करेगी, यानी भाजपा हारेगी। उन्होंने रविवार को ट्वीट कर दावा किया कि राज्य के लोग चाहते हैं कि उनकी बेटी सत्ता में वापस आए और दो मई को चुनाव परिणामों की घोषणा होने के साथ उनके इस ट्वीट को निकाल कर लोग देख सकते हैं।

उन्होंने ट्वीट किया, 'भारत में 'लोकतंत्र के लिए' एक महत्वपूर्ण लड़ाई पश्चिम बंगाल में लड़ी जाएगी और बंगाल के लोग अपना संदेश देने के लिए तैयार हैं। दो मई के लिए मेरे इस ट्वीट को रख लीजिए।'

Next Story

विविध