कृषि बिल को लेकर निलंबित आठ सांसदों के लिए उपसभापति हरिवंश सुबह-सुबह चाय लेकर पहुंचे
जनज्वार। राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश मंगलवार की सुबह उच्च सदन से निलंबित आठ राज्यसभा सांसदों से मुलाकात करने पहुंचे। सोमवार को उपसभापति द्वारा निलंबन का फैसला सुनाए जाने के बाद ये आठ सांसद संसद भवन परिसर में ही धरने पर पर बैठ गए थे। वे रात भर खुले आकाश के नीचे रहे। इसके बाद मंगलवार की सुबह हरिवंश ने जाकर उनसे मुलाकात की और उनका हालचाल पूछा।
दिल्ली : राज्यसभा के उप सभापति हरिवंश ने कल राज्यसभा से निलंबित किए गए 8 सांसदों से मुलाकात की।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 22, 2020
सभी सांसद गांधी प्रतिमा के सामने निलंबन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। pic.twitter.com/OMKOJg2vN5
रविवार को राज्यसभा में कृषि विधेयक पेश किए जाने और उसे पारित करने के दौरान विपक्ष ने हंगामा किया था। हंगामे के आरोप में सभापति ने आठ सांसदों को निलंबित कर दिया था जिसमें तृणमूल कांग्रेस के डेरेक ओ-ब्रायन व डोला बनर्जी, आम आदमी पार्टी के संजय सिंह, कांग्रेस के राजीव सातव, रिपुण बोरा, सैयद नजीर हुसैन, केके रागेश व माकपा के एलामरम करीम शामिल हैं। इन्हें पूरे सप्ताह भर के लिए निलंबित किया गया है। ये सांसद बिल के खिलाफ आसन के पास पहुंच गए थे और अपना विरोध जताया था।
सभापति वेंकैया नायडू ने डेरेक ओ-ब्रायन का नाम लेकर उनके नाराजगी जतायी थी और कहा था कि अगर मार्शल्स को समय पर नहीं बुलाया जाता तो उपसभापति के साथ क्या होता यह सोच कर परेशान हूं। जिस समय राज्यसभा में बिल को पारित कराने की कार्रवाई हो रही थी उस समय आसन पर उपसभापति हरिवंश ही थे।
गांधी प्रतिमा के सामने विरोध प्रदर्शन कर रहे निलंबित सांसदों के लिए हरिवंश चाय लेकर पहुंचे थे। उन्होंने खुद सबके लिए चाय परोसी भी।
#WATCH: राज्यसभा के उप सभापति हरिवंश राज्यसभा सांसदों के लिए चाय लेकर आए।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 22, 2020
सभी 8 सांसद सदन में उनके निलंबन के खिलाफ संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। pic.twitter.com/Rx5uBdAF12
इस मामले को लेकर कांग्रेस के निलंबित सांसद रिपुन बोरा ने कहा कि हरिवंश जी ने कहा है कि वे आज यहां उपसभापति के रूप में नहीं बल्कि हमारे साथ काम करने वाले एक साथी के रूप में आए हैं। हमारी बस यही मांग है कि आज सदन में एलओपी को बोलने दिया जाए। एलओपी आज हमारे सस्पेंशन को वापलिस की डिमांड सदन में रखेंगे।
हरिवंश जी ने कहा कि वो आज यहां उप सभापति के रूप में नहीं बल्कि हमारे साथ काम करने वाले एक साथी के रूप में आए हैं। हमारी बस यही मांग है कि आज सदन में LoP को बोलने दिया जाए। LoP आज हमारे सस्पेंशन को वापिस लेने की डिमांड सदन में रखेंगे : राज्यसभा से निलंबित कांग्रेस सांसद रिपुन बोरा https://t.co/9uv2Sh77Cu pic.twitter.com/FrWxum2vMh
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 22, 2020
रिपुन वोरा ने कहा कि सत्तापक्ष को कोई सदस्य हमारे पास नहीं है। विपक्ष के कई लोग आए और हमसे मिल कर हमारा समर्थन जताया। हम अपने आंदोलन को इसी तरह जारी रखेंगे।