Begin typing your search above and press return to search.
राजनीति

फिल्म हर हर महादेव पर बवाल, NCP नेता जितेंद्र आह्वाड़ ने जबरन रुकवाई की स्क्रिनिंग, शिवाजी का गलत इतिहास दिखाने का आरोप

Janjwar Desk
8 Nov 2022 8:36 AM IST
Ruckus on Har Har Mahadev, Marathi film Har Har Mahadev, Shivaji,  NCP leader Jitendra Ahwad,
x

Ruckus on Har Har Mahadev, Marathi film Har Har Mahadev, Shivaji, NCP leader Jitendra Ahwad, 

Ruckus on Har Har Mahadev :एनसीपी नेता जितेंद्र आह्वाड़ ने फिल्म हर हर महादेव में में छात्रपति शिवाजी महाराज का गलत इतिहास दिखाने का आरोप लगाया है।

Ruckus on Har Har Mahadev : मराठी फिल्म हर हर महादेव 25 अक्टूबर को रिलीज हुई थी लेकिन 16 दिन बाद ठाणे में इस फिल्म को लेकर बवाल मच गया है। बवाल की वजह एनसीपी और मनसे ( NCP Vs MNS ) का आमने-सामने आना है। फिलहाल, एनसीपी नेता जितेंद्र आह्वाड़ ( NCP leader Jitendra Ahwad ) ने ठाणे ( Thane ) में सोमवार को फिल्म की स्क्रिनिंग जबरन रुकवा दी। उन्होंने फिल्म हर हर महादेव ( Marathi film Har har Mahadev ) में में छात्रपति शिवाजी महाराज ( Shivaji Maharaj ) का गलत इतिहास दिखाने का आरोप लगाया है।

इस बात को लेकर मराठी फिल्म हर हर महादेव ( Marathi film Har har Mahadev ) की ठाणे के विवियाना मॉल में स्क्रिनिंग के दौरान ही मनसे और एनसीपी के कार्यकर्ता आमने—सामने आ गए और दोनों के लिए जमकर मारपीट हुई है। यही वजह है कि ताजा मामले में एनसीपी बनाम मनसे से जोड़कर देखा जा रहा है। इस मामले में एनसीपी नेता और पूर्व मंत्री जितेंद्र आव्हाड ( NCP leader Jitendra Ahwad ) ने जबरन मराठी फिल्म 'हर हर महादेव' का शो बंद कराने के आरोप लगे हैं।

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता जितेंद्र आव्हाड के समर्थकों ने फिल्म देखने वाले एक शख्स की पिटाई भी की। शख्स ने इस आंदोलन का विरोध किया था। ये पूरा वाकया थाने के मल्टीप्लेक्स में हुआ। एनसीपी नेता और उनके समर्थकों का आरोप है कि फिल्म में छत्रपति शिवाजी महाराज ( Shivaji ) से जुड़ा इतिहास गलत दिखाया गया है।

वहीं फिल्म 'हर हर महादेव' ( Marathi film Har har Mahadev ) रिलीज के पहले से ही काफी हाइप में है। फिल्म हर हर महादेव एपिक हिस्टोरिकल एक्शन ड्रामा है। इसे अभिजीत देशपांडे ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में लीड रोल में नजर आये हैं। सुबोध भावे, शरद केलकर, अमृता खानविलर व अन्य ने छत्रपति शिवाजी महाराज का रोल प्ले किया है और शरद केलकर मूवी में बाजी प्रभु देशपांडे बने हैं।

हर हर महादेव ( Har mahadev ) कहानी है बाजी प्रभु देशपांडे की है जो शिवाजी महाराज के सेनापति थे। उन्होंने 300 सैनिकों की सेना के साथ 12 हजार बीजापुरी सैनिकों से युद्ध लड़ा था। हर हर महादेव को क्रिटिक्स और दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। इसकी कहानी ही नहीं स्टारकास्ट की परफॉर्मेंस की भी जमकर तारीफ हो रही है। फिल्म का इमोशनल पक्ष काफी स्ट्रॉन्ग है। सिनेमेटोग्राफी, विजुअल इफेक्ट्स, राइटिंग को सराहा गया है।

Ruckus on Har Har Mahadev : इससे पहले शिवाजी पर आधारित अक्षय कुमार की फिल्म को लेकर भी विवाद हुआ था। बता दें कि रविवार को शिवाजी महाराज के वंशज और पूर्व सांसद संभाजीराजे छत्रपति ने ऐलान किया कि वे सिनेमाई आजादी (सिनेमैटिक लिबर्टी) की आड़ में शिवाजी महाराज के इतिहास को लेकर किसी भी तरह का गलत चित्रण बर्दाश्त नहीं करेंगे। संभाजीराजे छत्रपति ने फिल्म 'हर हर महादेव' के साथ अपकमिंग मराठी मूवी 'वेदत मराठे वीर दौदाले सात' का भी विरोध किया है। फिल्म 'वेदत मराठे वीर दौदाले सात' में अक्षय कुमार शिवाजी महाराज का रोल प्ले करेंगे। इस फिल्म का निर्देशन महेश मांजरेकर करेंगे। इस मूवी को हिंदी, तमिल, तेलुगू, कन्नड़ में भी रिलीज किया गया है।

Next Story

विविध