Begin typing your search above and press return to search.
बिहार

सुशांत के भाई करेंगे शिवसेना नेता संजय राउत के विरुद्ध मानहानि का केस

Janjwar Desk
10 Aug 2020 2:14 PM IST
सुशांत के भाई करेंगे शिवसेना नेता संजय राउत के विरुद्ध  मानहानि का केस
x
शिवसेना के मुखपत्र 'सामना' में संजय राउत ने लिखा था कि सुशांत के पिता दूसरी शादी करना चाहते थे और इससे सुशांत नाराज थे, इसे लेकर आज सुशांत के परिजनों ने आपत्ति जताई है...

जनज्वार ब्यूरो, पटना। बॉलीवुड ऐक्टर सुशांत सिंह राजपूत के भाई, शिवसेना नेता संजय राउत के विरुद्ध मानहानि का मुकदमा करेंगे। सुशांत के चचेरे भाई नीरज सिंह बबलू ने शिवसेना के मुखपत्र 'सामना' में सुशांत और उनके पिता को लेकर कही गई बातों पर कड़ा एतराज जताते हुए कहा है कि लेख में लिखी गई सारी बातें पूरी तरह से बेबुनियाद हैं और इस मामले को राजनैतिक रंग देने की कोशिश की जा रही है। सुशांत के चाचा डॉ डीके सिंह ने भी कड़ी नाराजगी जताई है।

'सामना' में लिखा गया था कि सुशांत के पिता ने दूसरी शादी की थी और इस कारण सुशांत नाराज थे। इस लेख से सुशांत के परिजन व्यथित और नाराज हैं। नीरज सिंह बबलू ने कहा कि यह जानकारी राउत को किसने दी कि वे दूसरी शादी करने वाले थे और इससे सुशांत नाराज थे, यह बात पूरी तरह से गलत है।

सुशांत के चाचा डॉ डीके सिंह ने कहा 'यह बिल्कुल ही बेबुनियाद बात है कि सुशांत के पिता ने दूसरी शादी की थी। आहत परिवार को और ज्यादा 'आहत' किया जा रहा है, इससे ज्यादा दुःखद और क्या हो सकता है। यह सब देख-सुनकर पूरा परिवार व्यथित है।'

पार्टी के मुखपत्र 'सामना' में राउत ने दावा किया था कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र सरकार को बदनाम करने के लिए साजिश रची जा रही है। राउत ने कहा, ' इस मामले को पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे से केवल इसलिए जोड़ा गया, क्योंकि उनके कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के साथ अच्छे संबंध हैं। उन्होंने इसे 'महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ साजिश' करार दिया था। बिहार पुलिस पर निशाना साधते हुए राउत ने कहा था कि यह अनावश्यक रूप से इस मामले में कूदी है।

राउत ने कहा था, 'सुशांत और उनके पिता कृष्ण किशोर सिंह के बीच सौहार्दपूर्ण संबंध नहीं थे, क्योंकि वह पुनर्विवाह (पिता के) फैसले से परेशान थे। उन्हें बिहार पुलिस में एफआईआर दर्ज करने के लिए उकसाया गया था, जो मुंबई में एक घटना की जांच करने आई थी।'

सुशांत सिंह राजपूत के मौत का केस अब CBI को सौंप दिया गया है। मुंबई पुलिस पहले से इस मामले की जांच कर रही थी और सुशांत के पिता द्वारा पटना में FIR दर्ज कराए जाने के बाद से बिहार पुलिस भी मामले की जांच कर रही थी। वहीं ऐक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती द्वारा सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर अपील की गई है कि पटना में दर्ज केस को मुंबई में स्थानांतरित किया जाय। सुप्रीम कोर्ट में इस मामले में सुनवाई चल रही है।

Next Story

विविध