Begin typing your search above and press return to search.
राजनीति

Tejasvi Surya 'Ghar Wapsi': BJP MP तेजस्वी सूर्या ने पहले मुसलमानों के खिलाफ उगला ज़हर, अब बयान लेना पड़ा वापस

Janjwar Desk
27 Dec 2021 11:43 AM GMT
Tejasvi Surya Ghar Wapsi: BJP MP तेजस्वी सूर्या ने पहले मुसलमानों के खिलाफ उगला ज़हर, अब बयान लेना पड़ा वापस
x

Tejasvi Surya 'Ghar Wapsi': BJP MP तेजस्वी सूर्या ने पहले मुसलमानों के खिलाफ उगला ज़हर, अब बयान लेना पड़ा वापस

Tejasvi Surya Withdraws 'Ghar Wapsi' Comment: भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्‍यक्ष और भाजपा सांसद तेजस्‍वी सूर्या ने ‘घर वापसी’ वाले अपने बयान पर खेद जताया है.

Tejasvi Surya Withdraws 'Ghar Wapsi' Comment: भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्‍यक्ष और भाजपा सांसद तेजस्‍वी सूर्या ने 'घर वापसी' वाले अपने बयान पर खेद जताया है. साथ ही बैंगलोर दक्षिण से सांसद तेजस्‍वी सूर्या ने उडुपी के कृष्ण मठ में आयोज‍ित कार्यक्रम में अपने भाषण के दौरान दि‍ए गए बयान को ब‍िना शर्त वापस लेने की घोषणा की है. सोमवार को भाजपा सांसद तेजस्‍वी सूर्या ने ट्वीट कर कहा क‍ि उनके भाषण में शाम‍िल कुछ बयानों ने खेदजनक रूप से एक विवाद पैदा कर दिया है. इसलिए वह बिना शर्त बयान वापस लेते हैं. असल में सूर्या के बयान के बाद से ही राजनीति‍क घमासान मचा हुआ है. व‍िपक्षी राजनीत‍ि दल सूर्या के बयान को लेकर उनके ख‍िलाफ कार्रवाई करने की मांग कर रहे थे.

भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या ने उडुपी कृष्ण मठ में आयोज‍ित 'भारत में हिंदू पुनरुद्धार' कार्यक्रम में भाषण के दौरान ह‍िंदू धर्म छोड़कर जा चुके लोगों की घर वापसी कराने को लेकर बयान दि‍या था. उन्‍होंने 25 दिसंबर को अपने गृह राज्य कर्नाटक में आयोजित कार्यक्रम में भाषण देते हुए कहा था क‍ि हिंदुओं के पास एक ही विकल्प है कि वे धर्म छोड़कर गए सभी लोगों की घर वापसी कराएं. कार्यक्रम में तेजस्वी सूर्या ने अपने भाषण में कहा था क‍ि अपने मातृ धर्म को छोड़कर जाने वाले लोगों को वापस लाया जाना चाहिए.


भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या ने आग्रह करते हुए कहा था क‍ि हर मंदिर और मठ को इसके लिए टारगेट तय करना चाहिए. इस संदर्भ में उन्‍होंने आगे कहा था क‍ि चाहे जबरन या फिर धोखे से, लालच से या फिर चोरी से, जिन्हें हिंदू धर्म से अलग किया गया है, उन्हें वापस लाना जरूरी है. उन्‍होंने कहा था क‍ि इसके अलावा कोई समाधान नहीं हो सकता है, साथ ही उन्‍होंने कहा था क‍ि ईसाई और इस्लाम केवल धर्म नहीं हैं. उन्‍होंने कहा था क‍ि यह राजनीतिक साम्राज्यवादी विचारधाराएं हैं, और हिंदुओं को इसे समझना चाहिए.

Janjwar Desk

Janjwar Desk

    Next Story

    विविध