UP Election 2022 : अखिलेश यादव ने किया बड़ा दावा- सरकार बनने पर किसानों को मुफ्त दिया जाएगा खाद और पेट्रोल-डीजल
Akhilesh Yadav News : राजनीति में विपक्ष को पास करनी होती है ED की परीक्षा, राहुल गांधी से पूछताछ पर अखिलेश यादव का BJP पर तंज
UP Election 2022 : उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव (UP Election 2022) की सरगर्मियां तेज है| ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियों का एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। इस कड़ी में समाजवादी पार्टी (SP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने आज रविवार 13 फरवरी को गरीबों और छोटे किसानों को मुफ्त खाद और मुफ्त डीजल पेट्रोल दिए जाने के वादे के साथ सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) को उखाड़ फेंकने और समाजवादी गठबंधन को चुनाव में मदद करने की अपील की है।
बीजेपी पर साधा निशाना
हाथरस जिले में सिकंदराराऊ की चुनावी (UP Election 2022) जनसभा को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी (SP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सरकार में खाद की किल्लत का जिक्र किया है। साथ ही अखिलेश यादव ने कहा है कि समाजवादी पार्टी की सरकार बनी तो छोटे किसानों को खाद तथा डीएपी मुक्त दी जाएगी और किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य दिलाने के लिए नियम बनाकर खरीद करेंगे।
मुफ्त देंगे डीजल पेट्रोल
इसके साथ ही सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि 'किसान महंगाई से तकलीफ में हैं, डीजल पेट्रोल महंगा हो गया है और यह भाजपा वाले कहते थे कि हवाई चप्पल वाले हवाई जहाज से चलेंगे, लेकिन जब से डीजल पेट्रोल महंगा हुआ है, गरीबों की गाड़ी नहीं चल पा रही, मोटरसाइकिल नहीं चल पा रही।' साथ ही अखिलेश यादव ने कहा कि 'सपा ने तय किया है कि पेट्रोल भी मुफ्त देना पड़े तो उसे देने का काम किया जाएगा।'
300 यूनिट मुफ्त मिलेगी बिजली
साथ ही समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि सपा की सरकार बनेगी तो 300 यूनिट बिजली मुफ्त मिलेगी। आगे उन्होंने कहा कि 'आप से दूर नहीं है जहां वोट पड़े हैं, कहने को हर दल कुछ ना कुछ कह रहा है लेकिन पहले चरण में वोट पड़ने से ही उत्तर प्रदेश का माहौल बदल गया है।' अपनी बात पर जोर देते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि 'यह बात इसलिए भी मानिए कि जैसे ही पहले चरण का चुनाव खत्म हुआ भाजपा नेताओं की भाषा बदल गई।'
बीजेपी को बताया झूठा
अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि भाजपा के नेता झूठ बोल रहे हैं। उन्होंने कहा कि 'आज जिन- जिन लोगों ने अखबार पढ़ा होगा उन लोगों को पता होगा कि गुजरात (Gujrat) के व्यापारी 28 बैंकों का 22000 करोड रुपए लेकर भाग गए। यह पहली बार नहीं भागे हैं, जब- जब कोई बैंकों का पैसा लेकर भागा तो वह कहां का निकला है।'
इसके साथ ही समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सपा गठबंधन की मदद करने की अपील करते हुए कहा कि गठबंधन की मदद करो। गठबंधन सरकार बनाने जा रही है। साथ ही उन्होंने कहा कि जब से साइकिल और हैंडपंप संग- संग आए हैं, भाजपा का दरवाजा बंद कर दिया है।