Begin typing your search above and press return to search.
राजनीति

UP Election 2022 : अखिलेश यादव ने CM योगी के बयान पर किया पलटवार, कहा 'गर्मी निकले न निकले, सपा सरकार में भर्ती निकलेगी'

Janjwar Desk
7 Feb 2022 1:39 PM IST
Akhilesh Yadav On BJP : BJP ने महंगाई का तोहफा देकर उतारा वोटर्स का कर्ज, अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर बोला हमला
x

BJP ने महंगाई का तोहफा देकर उतारा वोटर्स का कर्ज, अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर बोला हमला

UP Election 2022 : सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि 'मुख्यमंत्री कह रहे हैं कि हम गर्मी निकाल देंगे, हम उन्हें कहना चाहते हैं कि गर्मी निकले ना निकले समाजवादी पार्टी की सरकार आएगी तो भर्ती निकलेगी, चाहे हमें फौज में भर्ती निकालना पड़े...

UP Election 2022 : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Election 2022) की तारीख नजदीक आ गई है। आगरा (Agra) में पहले चरण का मतदान 10 फरवरी को होना है। ऐसे में सियासत गर्म है। सभी राजनीतिक पार्टियां अपने प्रचार-प्रसार में लगी हुई हैं, साथ ही आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी जारी है। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार करने में लगे समाजवादी पार्टी (SP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) भी योगी सरकार पर जमकर हमले कर रहे हैं। ऐसे में फिर एक बार समाजवादी पार्टी (SP) के प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने रविवार को सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) के गर्मी निकल जाएगी वाले बयान पर पलटवार किया है। अखिलेश यादव ने कहा है कि गर्मी निकले ना निकले, लेकिन समाजवादी सरकार आएगी तो भर्ती निकलेगी।

आगरा में सीएम योगी पर साधा निशाना

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बीते रविवार 6 फरवरी को आगरा में अपने चुनावी संबोधन में भारतीय जनता पार्टी पर कटाक्ष किया है। बता दें कि सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि 'मुख्यमंत्री कह रहे हैं कि हम गर्मी निकाल देंगे। हम उन्हें कहना चाहते हैं कि गर्मी निकले ना निकले समाजवादी पार्टी की सरकार आएगी तो भर्ती निकलेगी। चाहे हमें फौज में भर्ती निकालना पड़े। यह गर्मी निकालने वालों को हम कहना चाहते हैं।'

बता दें कि इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि 'कैराना से तमंचावादी पार्टी के उम्मीदवार धमका रहे हैं, यानी गर्मी अभी शांत नहीं हुई है। 10 मार्च के बाद गर्मी शांत हो जाएगी।'

महंगाई पर बीजेपी को घेरा

बता दें कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रविवार को एत्मादपुर विधानसभा क्षेत्र मैं जनसभा को संबोधित करने के दौरान कहा कि सपा सरकार आने पर इस क्षेत्र में आलू प्रोसेसिंग प्लांट लगाएंगे। आगरा के खंदौली में यमुना एक्सप्रेसवे इंटरचेंज के मैदान पर बीते रविवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एत्मादपुर विधानसभा से सपा प्रत्याशी डॉ वीरेंद्र सिंह चौहान के समर्थन में जनसंवाद सभा की। इसके साथ ही सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने महंगाई पर भाजपा सरकार को घेरा। अखिलेश यादव ने कहा कि किसानों को खाद तक नहीं मिली, जो डीएपी 1200 रुपए और यूरिया 300 रुपए बोरी मिलती थी, उसके दाम 1800 रुपए और 700 रुपए कर दिया जाए। उन्होंने कहा कि खंदौली क्षेत्र आलू का क्षेत्र है। बाबा ने सरकार बनाने के बाद कहा था कि सरकार किसानों का आलू खरीदेगी लेकिन किसी का आलू नहीं खरीदा। समाजवादी पार्टी की सरकार आने पर इसी क्षेत्र में आलू प्रोसेसिंग प्लांट लगाएंगे।

पूर्व विधायक पर कसा तंज

वहीं समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पार्टी छोड़कर गए पूर्व विधायक पर भी तंज कसा है। अखिलेश यादव ने बगैर नाम लिए कहा कि 'एक आए थे गणित के प्रोफेसर सपा से टिकट मांगने लेकिन ना जाने कौन हिसाब लगा कर चले गए। अबकी हम कृषि के प्रोफेसर को लेकर आए हैं, जो असली प्रोफेसर हैं।' इसके साथ ही अखिलेश यादव ने कहा कि हम युवाओं की पुलिस में भर्ती की घोषणा के बाद करेंगे।

धमकी देने वालों पर होगी कार्यवाही

आगरा जिले के बाह इलाके में अखिलेश यादव ने पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि 'जब से सपा चुनाव में मजबूत दावेदार के तौर पर सामने आई है, तब से लोगों को फोन पर धमकी दी जा रही है। अगर किसी के पास ऐसी फोन कॉल आती है तो उसे रिकॉर्ड कर लें। मैं यह कहना चाहता हूं कि हमारे सत्ता में आने पर उसे मुकदमे के तौर पर लिया जाएगा।'

Next Story

विविध