Begin typing your search above and press return to search.
राजनीति

UP Election 2022 : देश के सबसे लंबे आदमी ने ज्वाइन की सपा, जानिए धर्मेंद्र प्रताप से जुड़ी बातें

Janjwar Desk
23 Jan 2022 12:06 PM IST
UP Election 2022 : देश के सबसे लंबे आदमी ने ज्वाइन की सपा, जानिए धर्मेंद्र प्रताप से जुड़ी बातें
x

देश के सबसे लंबे आदमी ने ज्वाइन की सपा

UP Election 2022 : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले भारत के सबसे लंबे कद के व्यक्ति धर्मेंद्र प्रताप सिंह समाजवादी पार्टी (सपा) में शामिल हो गए हैं। समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश पटेल ने धर्मेंद्र प्रताप का पार्टी में स्वागत किया...

UP Election 2022 : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले भारत के सबसे लंबे कद के व्यक्ति धर्मेंद्र प्रताप सिंह समाजवादी पार्टी (सपा) में शामिल हो गए हैं। समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश पटेल ने धर्मेंद्र प्रताप का पार्टी में स्वागत किया। समाजवादी पार्टी ने सबसे लंबे कद के व्यक्ति धर्मेंद्र प्रताप सिंह की एक तस्वीर भी पोस्ट की है| पार्टी की तरफ से पोस्ट के गई तस्वीर में धर्मेंद्र प्रताप समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के साथ खड़े दिखाई दे रहे है| साथ ही समाजवादी पार्टी के अन्य नेता भी मौजूद है|

पोस्ट कर दी जानकारी

समाजवादी पार्टी ने जो तस्वीर पोस्ट की है, उस तस्वीर के साथ लिखा गया कि समाजवादी पार्टी की नीतियों एवं श्री अखिलेश यादव के नेतृत्व पर आस्था जताते हुए आज प्रतापगढ़ के श्री धर्मेन्द्र प्रताप सिंह ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। प्रदेश अध्यक्ष श्री नरेश उत्तम पटेल ने श्री धर्मेन्द्र प्रताप सिंह को पार्टी में शामिल करते हुए उम्मीद जताई कि इनके आने से समाजवादी पार्टी को मजबूती मिलेगी। श्री धर्मेन्द्र प्रताप सिंह (46वर्ष) भारत के सबसे लंबे कद 8 फुट 2 इंच के हैं। इस अवसर पर प्रतापगढ़ के श्री सौरभ सिंह भी उपस्थित थे।

जानिए धर्मेंद्र प्रताप के बारे में

बता दें कि धर्मेंद्र प्रताप सिंह 8 फीट 2 इंच लंबे है| साथ ही धर्मेंद्र प्रताप भारत के सबसे लंबे व्यक्ति हैं। धर्मेंद्र प्रताप 46 साल के है| बता दें कि धर्मेंद्र प्रताप का नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज है और उन्हें एशिया के सबसे लंबे पुरुषों में से भी देखा जाता है। बता दें कि धर्मेंद्र प्रताप उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के नरहरपुर कसियाही गांव के रहने वाले हैं। उनके पास मास्टर डिग्री भी है। बता दें कि धर्मेंद्र प्रताप ने पिछले साल अप्रैल में एक सहयोगी के लिए भी प्रचार किया, जो यूपी पंचायत चुनाव लड़ रहा था।

नहीं हुई है शादी

बता दें कि 2020 नवंबर में धर्मेंद्र प्रताप सिंह उस समय खबरों में आए जब उनके लंबे कद की वजह से उन्हें पत्नी नहीं मिल रही थी। तब धर्मेंद्र प्रताप ने कहा था कि कई रिश्तेदारों ने मेरी शादी कराने की कोशिश की लेकिन बात नहीं बनी। साथ ही उन्होंने कहा कि लड़कियां मेरी हाइट देखकर मुझसे शादी करने से मना कर देती हैं। जैसे-जैसे साल बीतते जा रहे हैं, मुझे एक जीवन साथी की आवश्यकता महसूस हो रही है। मैंने शादी करने और अपना परिवार होने की उम्मीद छोड़ दी है।

लॉकडाउन में बंद हो गई आय

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार धर्मेंद्र प्रताप ने कहा था कि लोग मेरे साथ सेल्फी लेते थे और मुझे पैसे और उपहार देते थे। मैं दिल्ली के कनॉट प्लेस और मुंबई में गेटवे ऑफ इंडिया जाता था, जहां पर्यटक मुझे देखने के लिए उतावले होते थे लेकिन अब लॉकडाउन और महामारी के बाद मैंने यात्रा करना बंद कर दिया है और मेरी आय भी बंद हो गई है।

Next Story

विविध