UP Election 2022 : जयंत चौधरी ने CM योगी पर कैसा तंज, बोले- गर्मी निकलने वालों को भेजेंगे कुल्फी
(जयंत चौधरी ने CM योगी पर साधा निशाना)
UP Election 2022 : उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव (UP Election 2022) की सरगर्मियां तेज है| ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियों का एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। इसी क्रम में राष्ट्रीय लोकदल (RLD) के अध्यक्ष जयंत चौधरी (Jayant Choudhary) लगातार बीजेपी (BJP) और उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) पर हमला बोलते रहते हैं। वहीं एक बार फिर जयंत चौधरी (Jayant Choudhary) ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) और योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा है|
सीएम योगी को जयंत भेजेंगे कुल्फी
बता दें कि राष्ट्रीय लोक दल के अध्यक्ष जयंत चौधरी ने सीएम योगी के गर्मी वाले बयान पर एक बार फिर निशाना साधते हुए कहा कि 'चुनाव में बाबाजी की गर्मी बहुत चली। टूंडला में हीरालाल की कुल्फी बहुत मशहूर है। हमारी गर्मी नहीं निकलेगी बाबा आपकी गर्मी शांत करने के लिए यहां की कुल्फी आपको भेजेंगे।' इसके साथ ही रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी ने भारतीय जनता पार्टी पर तंज कसते हुए कि 'भाजपा वाले बहुत झूठ बोलते हैं। गड़करी कहते थे कि रोडवेज बस हवा में चलेगी। यहां गड्ढे ऐसे हैं जहां उछलकर वह वैसे ही हवा में चलती है। कई सालों से सेना की भर्ती नहीं निकली। पूर्व की सपा सरकार में काम हुए थे। यहां चूड़ी का उद्योग है। उसके लिए कुछ नहीं हुआ।'
अखिलेश यादव ने भाजपा पर कसा तंज
बता दें कि अपने संबोधन में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि यह चुनाव उत्तर प्रदेश के भविष्य का तो है ही। साथ ही आने वाला समय में इस देश का संविधान बचेगा या नहीं बचेगा इसका भी चुनाव है। बाबा साहब डा. भीमराव अंबेडकर ने हमें संविधान दिया। भाजपा सरकार में साजिश हो रही है कि हो सकता है कि यह सत्ता में आ गए तो बाबा साहब का दिया संविधान भी यह बदल सकते हैं। जहां संविधान बदलने का चुनाव है वहीं लोकतंत्र बचाने का भी चुनाव है। यह वही लोग हैं जो कहते थे हवाई चप्पल पहनने वाला हवाई जहाज में बैठेगा। जैसे ही यह आए इन्होंने सरकारी हवाज जहाज बेच दिए। जहां हवाई जहाज खड़े होते थे, वह हवाई अड्डे बेच दिए। साथ ही सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि 'आपने पुरानी कहावत सुनी होगी कि न रहेगा बांस और न बजेगी बांसुरी। जब हर चीज प्राइवेट हो जाएगी तो बताओ आरक्षण कहां मिलेगा।' बता दें कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शिकोहाबाद, जसराना और फिरोजाबाद विधानसभाओं में भी जनसभा को संबोधित किया है|