UP Election 2022 : जयंत चौधरी ने CM योगी पर साधा निशाना, कहा मुख्यमंत्री को न किसान दिखते है और न इंसानियत
(जयंत चौधरी ने CM योगी पर साधा निशाना)
UP Election 2022 : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Election 2022) के मतदान की तारीख नजदीक है। ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियां अपने अपने चुनाव प्रचार (UP Election 2022) में कई दावे और वादे कर रही हैं। वहीं सभी राजनीतिक पार्टियों का एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। इसी कड़ी में राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी ने भाजपा और योगी सरकार पर हमला बोला है। साथ ही समाजवादी पार्टी और रालोद गठबंधन की सरकार के लिए वोट की अपील भी की है।
योगी सरकार पर साधा निशाना
राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी ने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सभी ने 5 साल सरकार के कामकाज को देखा है। बहुत बड़ी बड़ी कमियां है। जब हम लोगों को आप साथ दोगे और जांच-पड़ताल होगी तो घोटालों का पता चलेगा। प्रदेश के अर्थव्यवस्था का भट्ठा बैठा दिया है। साथ ही जयंत चौधरी ने कहा कि बाबा बौखलाहट में है। उन्हें ना गन्ना किसान और ना ही इंसानियत दिख रही है। केवल पलायन पलायन गा रहे हैं। इस बीच वे कैराना भाजपा प्रत्याशी और अपना नाम भी भूल गए हैं। जयंत चौधरी ने चुटकी लेते हुए कहा कि आपका नाम याद दिला दूं, अजय मोहन बिष्ट है।
योगी सरकार केवल करती हैं घोषणाएं
बता दें कि रविवार को ऊन के पिंडोरा मार्ग व हाथी करौदा में रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी ने जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने पहले ऊन में पहुंचकर जनता से प्रत्याशियों के लिए वोट की अपील की। फिर जनसभा को संबोधित करते हुए जयंत चौधरी ने कहा कि नौकरी के लिए लाखों करोड़ों की घोषणा कर दी जाती है और नौकरी किसी को नहीं मिली। कारखाना नहीं लगा। बाबा बिजली बिजली कर रहे हैं लेकिन एक भी बिजली घर 5 साल में नहीं बना पाए। लोगों को सिफारिशें लगवानी पड़ रही है। कोरोना में आम आदमी के सामने बाधा खड़ी की गई। रेमेडिसीवीर के लिए जटिल प्रक्रिया रखी गई। सरकारी अस्पताल स्कूल आदि में कोई सुविधा नहीं बढ़ी। 5 साल में सेना की कोई भर्ती भी नहीं निकली। किसान के हाथ में टॉर्च दे दी और दूसरे हाथ में लट्ठ देने का काम किया और कहा कि चौकीदार किसान को बना दिया। भक्त तो ट्विटर पर लिखते थे कि मैं भी चौकीदार हूं।
किसानों का उठाया मुद्दा
जयंत चौधरी ने कहा कि इस क्षेत्र में गन्ना मंत्री भी हैं। 14 दिन में भुगतान का वादा किया था लेकिन भुगतान नहीं किया गया। साथ ही जयंत चौधरी ने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने डंडा तो मुझ पर और आप पर चलाया है। किसी पूंजीपति सरकार पर नहीं। उन्होंने कहा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लिए गाजीपुर पर आंदोलन में बैठे और लखीमपुर में शहीद हुए किसान केवल 20% में आते हैं। उन्हें कोई फिक्र नहीं है किसानों की और ना ही उन्हें इंसानियत दिखती है|
जनता करेगी बीजेपी का सफाया
गांव हाथी करौदा में रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी ने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जब समय खराब होता है तो फैसले भी गलत होते हैं। ये बहुत गिर गए हैं। बिजनौर में गठबंधन उम्मीदवार पर मुकदमा दर्ज करा दिया और आरोप लगाया है कि कार्यक्रम में पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगा। ये किसान के बच्चों पर भी ऐसे लगाना चाहते हैं। साथ ही जयंत चौधरी ने कहा कि हमें इन सब बातों का जवाब देते हुए 10 मार्च को यहां से भाजपा का सफाया कर देना है। अब गांव गांव में विरोध हो रहा है कि प्रदेश से भाजपा सरकार को हटाया जाए। साथ ही जयंत चौधरी ने कहा कि भाजपा तथाकथित राष्ट्रवाद के मुद्दे पर लड़ना चाहती है लेकिन फौज में भर्ती नहीं कराती है|