UP Election 2022 Result : विधानसभा चुनाव हारने वाले नेताओं को MLC का टिकट नहीं देगी BJP
(विधानसभा चुनाव हारने वाले नेताओं को MLC का टिकट नहीं देगी BJP)
UP Election 2022 Result : विधानसभा चुनाव में भाजपा (BJP) की लहर के बावजूद अपने-अपने क्षेत्र से चुनाव हारने वाले प्रत्याशियों को पार्टी ने विधान परिषद में स्थानीय निकाय कोटे से एमएलसी (MLC) चुने जाने के लिए हो रहे चुनाव में टिकट देने से इनकार कर दिया है| बता दें कि इसके पीछे पार्टी का तर्क यह है भाजपा निष्ठावान कार्यकर्ताओं को मौका देना चाहती है| इससे विधानसभा चुनाव में हारे हुए प्रत्याशी अपने चुनावी भविष्य को लेकर चिंतित और निराश है|
विधानसभा में हारे हुए प्रत्याशियों ने की है टिकट की दावेदारी
बता दें कि विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद अब स्थानीय निकाय कोटे में एमएलसी चुने जाने को लेकर भाजपा पदाधिकारियों ने अपनी गतिविधियों को बढ़ा दिया है| इससे लेकर ब्लाक, जिला और चुनव क्षेत्र पर प्रभारी मनोनीत कर दिए गए हैं| बता दें कि उन्होंने पार्टी के पक्ष में चुनाव प्रचार भी शुरू कर दिया है| बता दें कि प्रत्याशियों के नाम की घोषणा अभी तक नहीं हुई है| बता दें कि जिन लोगों ने टिकट की दावेदारी की है, उनमें वो नेता भी शामिल हैं, जो विधानसभा चुनाव जीतने में सफल नहीं हो सके हैं| ऐसे नेताओं की दावेदारी को पार्टी ने सिरे से खारिज कर दिया है|
41 सीटों में से 7 सीटों पर हुई बीजेपी की हार
बता दें कि गोरखपुर-बस्ती मंडल की 41 विधानसभा सीटों में से 7 सीटों पर भाजपा प्रत्याशियों को हार का सामना करना पड़ा| मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इनमें से पांच ने विधानसभा परिषद चुनाव में प्रत्याशी के तौर पर अपने दावेदारी पेश की थी|
गोरखपुर - महराजगंज के 33 बूथों पर डाले जाएंगे वोट
बता दें कि गोरखपुर- महराजगंज स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र से विधान परिषद सदस्य के चुनाव को लेकर बीते मंगलवार को अधिसूचना जारी कर दी गई} अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन के शुरू हो गया| पहले दिन समय समाप्त होने तक छह लोगों के लिए पर्चे ले जाए गए हैं| बता दें कि नौ अप्रैल को गोरखपुर और महराजगंज के 33 बूथों पर वोट डाले जाएंगे| पांच हजार 449 मतदाता अपना प्रतिनिधि चुनेंगे|
राजनीतिक दलों ने नहीं किए प्रत्याशी घोषित
कलेक्ट्रेट परिसर स्थित जिलाधिकारी न्यायालय कक्ष में सुबह 11 से अपराह्न तीन बजे तक नामांकन किया जा सकता है| पहले दिन भाजपा नेता चामुंडेश्वरी प्रताप चंद उर्फ सीपी चंद के लिए पर्चा लिया गया| सीपी चंद पिछले चुनाव में इस सीट से एमएलसी निर्वाचित हुए थे| इस सीट से पहले दिन सीपी चंद के आलावा ऋषिकेश गुप्ता, रजनीश यादव, कौशल्या चौरसिया, अमित कुमार पांडेय उर्फ कुंडी वाले बाबा, रामचंद्र सिंह के लिए भी पर्चे लिए गए है| अभी तक किसी राजीतिक दल ने अपने प्रत्याशी घोषित नहीं किए हैं|