कोटद्वार के चारा पत्ती लेने जंगल गई महिला को जंगली हाथी ने उतारा मौत के घाट, अन्य 4 महिलायें बुरी तरह जख्मी
file photo
Kotdwar news : उत्तराखंड के गढ़वाल मण्डल में मंगलवार को एक जंगली हाथी ने एक महिला को पैरों से कुचलकर दर्दनाक ढंग से मौत के घाट उतार दिया। मृतका के साथ की अन्य महिलाओं ने मौके से भागकर अपनी जान तो बचा ली, लेकिन इस प्रयास में वह भी जख्मी हो गई। चारों जख्मी महिलाओं का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
जानकारी के अनुसार पौड़ी जिले के कोटद्वार क्षेत्र से सटे लैंसडाउन वन प्रभाग की कोटद्वार रेंज के ग्वालगढ बीट के कक्ष संख्या 5 ए में ध्रुवपुर निवासी कुछ महिलाएं अपने दुधारू पशुओं के लिए चारापत्ती लेने जा रही थीं। इसी दौरान रास्ते में उन्हें एक जंगली हाथी ने घेरकर हमले का प्रयास किया। घने जंगल में हाथी से घिरी सभी महिलाएं अपनी जान बचाने के लिए भाग पड़ी, लेकिन इन महिलाओं में शामिल लक्ष्मी चौधरी (48 वर्ष) पत्नी सुनील चौधरी जंगल की झाड़ियों में उलझकर गिर पड़ी।
जिस पर इन महिलाओं के पीछे दौड़ रहे इस हाथी ने झाड़ियों में गिरी लक्ष्मी चौधरी को अपनी सूंड से पकड़कर पटक पटककर दर्दनाक ढंग से मौत के घाट उतार डाला, जबकि लक्ष्मी के साथ की अन्य महिलाएं सुनीता जखवाल (40) पत्नी सुनील जखवाल, सुमन (37) पत्नी अजय कुमार, अनिता देवी(42) पत्नी मुकेश, बागेश्वरी देवी (31) पत्नी कलीराम घायल होकर हाथी के इस हमले में अपनी जान बचाने में सफल रहीं।
घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। जिसके बाद हिंसक हाथी को वहां से दूर जंगल में भागकर वन विभाग की टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायल महिलाओं को उपचार के लिए बेस चिकित्सालय पहुंचाया, जबकि मृत महिला के शव को पुलिस के सहयोग से रेस्कयू कर पोस्टमार्टम के लिए बेस हॉस्पिटल भेजा। मिली जानकारी के अनुसार मृतक महिला लक्ष्मी चौधरी के दो बच्चे हैं। उनका एक लड़का देहरादून से एमसीए की पढ़ाई कर रहा है जबकि दूसरा लड़का 10वीं में पढ़ता है। महिला का पति टेंपो चालक है।
वही पूरी घटना पर लैंसडाउन वन प्रभाग के डीएफओ दिनकर तिवारी ने बताया कि ध्रुवपुर कोटद्वार निवासी लक्ष्मी चौधरी उम्र 48 वर्ष लगभग रोजाना की तरह अपने अन्य साथियों के साथ कोटद्वार रेंज के जंगल के लालपुर क्षेत्र में अपने मवेशियों के लिए चारापत्ती लेने जंगल जा रही थीं, इस दौरान आबादी से करीब एक किलोमीटर दूरी पर ही हाथी ने उन पर हमला कर दिया।
हाथी के दौड़ने के कारण महिला झाड़ियों में उलझ कर गिर गई और हाथी ने उसे पटक कर मौत के घाट उतार दिया। वन विभाग की ओर से मृतक महिला के परिजनों को आर्थिक सहायता दी जा रही है। मृतका के शव का पंचनामा भरकर उसको पोस्टमार्टम के लिए उसे बेस हॉस्पिटल भेज दिया गया है, जबकि घायल महिलाओं को अस्पताल में इलाज के दाखिल कराया है। हाथी के हमले में घायल हुई महिलाओं को भी वन विभाग की ओर से सहायता दी जाएगी।