हल्द्वानी की शादी में पियक्कड़ दूल्हे के कारनामे के बाद दुल्हन ने बुलाई पुलिस तो परिजनों ने कराया नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती, बिना दुल्हन के विदा हुई बारात
हल्द्वानी। विवाह के मण्डप पर दुल्हन बनी खड़ी एक युवती ने शराबी दूल्हे से विवाह न करने का बड़ा फैसला लेते हुए अपने को जीवन भर के नर्क में फंसने से बचा लिया। शराबियों के हंगामे को देखते हुए इस शादी में पुलिस की भी एंट्री भी हुई। बाद में दूल्हे को नशा मुक्ति केंद्र में भी भर्ती करा दिया गया। शराबी दूल्हे की वजह से बारात को बिना दुल्हन के वापस लौटना पड़ा। नशेड़ी दूल्हे को सबक सिखाने वाला मामला हल्द्वानी का है, जब शादी के दिन भी शराबी दूल्हा शराब का मोह नहीं छोड़ सका और शराब के नशे में ही मंडप में पहुंच गया। यह बात दूल्हन को पता चली तो उसने शादी करने से साफ इनकार कर दिया।
जानकारी के मुताबिक हल्द्वानी के बिठोरिया नंबर एक निवासी एक युवक का विवाह कुछ समय पहले कुसुमखेड़ा निवासी युवती से तय हुआ था। 24 नवंबर को युवती के घर महिला संगीत का आयोजन हुआ। 25 नवंबर को दोनों की शादी गैस गोदाम रोड स्थित एक बैंक्वेट हॉल में होनी थी। रात 8 बजे बारात बैंक्वेट हॉल में प्रवेश कर गई। दूल्हा भी अंदर पहुंच गया, लेकिन दूल्हे की चाल में इतनी लचक थी कि वह ठीक से चल नहीं पा रहा था। यहां तक भी बारात में सबकुछ ठीक था। कुछ बारातियों ने प्रीतिभोज भी करना शुरू कर दिया, लेकिन जब दूल्हा मंडप में आया तो वह नशे की हालत में न तो ठीक से चल ही पा रहा था और न ही बैठने की स्थिति में था।
जयमाला की रस्म के दौरान नशे में धुत दूल्हा अपना आपा खो बैठा। इसके साथ ही दूल्हे और उसके दोस्तों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। शराब के नशे में होने के बाद भी दुल्हन पक्ष ने सबकुछ सहकर जयमाला की रस्म पूरी कराई, लेकिन दूल्हा इसके बाद भी अपने दोस्तों के साथ बारात छोड़कर शराब पीने चला गया। वापस लौटने पर दूल्हा, उसके जीजा और दोस्तों ने खाने को लेकर हंगामा शुरू कर दिया। इल्जाम यह भी है कि खाना खराब बताकर दोस्तों की पार्टी के लिए पैसे की डिमांड रख दी। साथ ही 5 लाख रुपये और कार देने के बाद ही शादी करने की शर्त रख दी।
अपने होने वाले जीवन साथी के सिर पर चढ़ा हुए नशे का यह सुरूर देखकर दुल्हन के पैरों तले जमीन खिसक गई। दूल्हे की यह स्थिति देखते हुए दुल्हन पक्ष के लोग भी आक्रोशित हो गए और हंगामा होने लगा। इस बीच दुल्हन ने अपने भविष्य को देखते हुए शराबी दूल्हे के साथ शादी से साफ इनकार कर दिया। दोनों पक्षों में देर रात तक समझौते का प्रयास होते रहा, लेकिन दुल्हन ने शराबी दूल्हे की हरकत देखकर अपने खराब भविष्य की आशंका के चलते शादी के लिए हामी नहीं भरी।
हंगामा करने पर पहुंची पुलिस
इस बीच विवाह समारोह में जरूरत से ज्यादा ही हंगामा हुआ तो मौके पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस मौके पर पहुंच गई। थानाध्यक्ष रमेश बोरा ने बताया कि इस मामले में अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है, लेकिन दूल्हे के शराब पीकर पहुंचने से नाराज दुल्हन ने शादी से मना कर दिया था। उन्होंने बताया कि तहरीर मिलने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। वैसे विवाह समारोह में हुआ दूल्हे का यह हंगामा बारात की बिना दुल्हन के हुई वापसी के बाद भी जारी रहा। बारात वापस घर पहुंचने पर भी दूल्हे ने अपने घर में भी हाई वोल्टेज ड्रामा शुरु कर दिया। इससे गुस्साए परिवारजन उसे नशा मुक्ति केंद्र छोड़ कर आ गए।