Begin typing your search above and press return to search.
समाज

Amarvati killing : उमेश कोल्हे ही नहीं कई और भी निशाने पर थे, दहशत से नागपुर ही छोड़ गया एक युवक

Janjwar Desk
6 July 2022 3:27 PM IST
Maharashtra News : अमरावती हत्याकांड को NIA ने बताया आतंकी वारदात, आरोपियों का मकसद था दहशत फैलाना
x

Maharashtra News : अमरावती हत्याकांड को NIA ने बताया आतंकी वारदात, आरोपियों का मकसद था दहशत फैलाना

Amarvati Umesh Kolhe killing : कट्टरपंथियों के निशाने पर केवल उमेश ही नहीं था, बल्कि नुपुर शर्मा का समर्थन करने पर कई और लोगों को उनका सिर कलम करने की धमकी मिल चुकी थी, इन धमकियों की वजह से नागपुर के एक व्यक्ति को तो अंडरग्राउंड तक होना पड़ गया था....

Amravati Umesh Kolhe Killing : महाराष्ट्र के अमरावती जिले में नुपुर शर्मा का समर्थन करने के कारण हत्यारों का शिकार बने दवा व्यापारी उमेश कोल्हे हत्याकांड की जांच जैसे जैसे आगे बढ़ती जा रही है, वैसे वैसे उसमें और कई जानकारियां मिलने का सिलसिला जारी है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कट्टरपंथियों के निशाने पर केवल उमेश ही नहीं था, बल्कि नुपुर शर्मा का समर्थन करने पर कई और लोगों को उनका सिर कलम करने की धमकी मिल चुकी थी। इन धमकियों की वजह से नागपुर के एक व्यक्ति को तो अंडरग्राउंड तक होना पड़ गया था।

मालूम हो कि महाराष्ट्र के अमरावती जिले के अमरावती शहर के श्याम चौक इलाके में घंटाघर के पास कैमिस्ट उमेश कोल्हे की 21 जून की रात साढ़े दस बजे हत्यारों ने उस समय चाकू से गले पर वार कर हत्या कर दी थी, जब वह अपनी दुकान बंद करके अपने घर जा रहा था।

इस हत्या को शुरुआती तौर पर अपराधिक घटना के तौर पर देखा गया था, लेकिन जैसे जैसे जांच आगे बढ़ी वैसे वैसे इस हत्या के तार उमेश द्वारा एक वाट्सअप ग्रुप में नुपुर शर्मा का समर्थन करने पर कट्टरपंथियों द्वारा की गई हत्या के तौर पर जुड़े मिले।

21 जून को हुई इस हत्या के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी इरफान सहित सात लोगों इरफान खान, मुदस्सर अहमद, शाहरुख पठान, अब्दुल तौफीक, शोएब खान, आतिब रशीद और यूसुफ खान को पकड़ा है। जबकि इनका आठवां साथी फरार है। हत्याकांड के दो सप्ताह बाद अब एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसमें हत्यारे घुटने के बल बैठे उमेश के गले पर चाकू से वार कर रहे हैं। घटनास्थल के आसपास की किसी सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए बताए जा रहे इस वायरल वीडियो की सत्यता जांचने के लिए वीडियो को जांच एजेंसियों द्वारा फॉरेंसिक लैब में भेजा गया है।

इसी के साथ इस मामले में एक सनसनीखेज खुलासा यह भी हुआ है कि नुपुर शर्मा का समर्थन करने के मामले में और भी कई लोगों को जान से मारने की धमकी मिली है। एक डॉक्टर, दो कैमिस्ट, एक सरकारी कर्मचारी, एक मोबाइल शॉप ओनर को अलग अलग लोगों द्वारा फोन करके जान से मारने की धमकियां दी गई हैं। अमरावती के अलावा अकोला व नागपुर में भी नुपुर शर्मा का समर्थन करने पर सिर कलम कलम करने की धमकियां दी गई हैं।

बताया जा रहा है कि नागपुर का एक व्यक्ति तो इन धमकियों की वजह से अंडरग्राउंड ही हो गया है। वर्धमाननगर में रहने वाले 22 साल के इस युवक को नुपुर शर्मा के समर्थन में 14 जून को इंस्टाग्राम पर डाली गई पोस्ट पर धमकी मिली तो इसने अगले दिन पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई थी। लेकिन इसके बाद 17 जून को कुछ लोग इस युवक के घर पहुंच गए। जिससे घबराकर इस युवक को अपने माता पिता के साथ नागपुर छोड़ना पड़ा।

रहबर हेल्पलाइन से जुड़े तार

उमेश कोल्हे की हत्या के मामले में मुख्य आरोपी इरफान खान रहबर हेल्पलाइन नाम का एक संगठन चलाता है। कुल 21 सदस्यों का यह संगठन धार्मिक कट्टरता वाली गतिविधियों में लिप्त रहा है। हत्याकांड में शामिल अन्य लोग भी इसी संगठन से जुड़े थे।

Next Story

विविध