बेटी पैदा होते ही पति ने दी तीन तलाक की धमकी, दहेज के लिए गर्भवती बीवी को पीट पीटकर निकाला था घर से बाहर
file photo
लईक अहमद की रिपोर्ट
फतेहपुर। महिला सुरक्षा के लिए भले ही तमाम कानून बने हों, लेकिन उत्पीड़न बंद होना तो दूर यह और ज्यादा बढ़ता जा रहा है। उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जनपद में एक ऐसा ही मामला सामने आया है। दहेज की मांग पूरी नहीं होने से नाराज शख्स के घर जब बिटिया पैदा हुई तो उसने अपनी पत्नी को तीन तलाक की धमकी दे डाली, जबकि दहेज की मांग को लेकर गर्भवस्था के दौरान ही आरोपी अपनी पत्नी को घर से निकाल चुका था और वह अपने मायके में रह रही थी।
यह मामला फतेहपुर जनपद के सदर कोतवाली के मुराईन टोला मोहल्ले का है। जानकारी के मुताबिक यहां की शाहिंदा तरन्नुम की शादी कानपुर शहर में सुजातगंज निवासी मोहम्मद नदीम से 17 फरवरी 2019 को हुई थी। आरोप है कि शादी के बाद से ही पति नदीम, ननद सायमा, आमना, तबस्सुम और नंदोई इरफान अतिरिक्त दहेज में दो लाख रुपये और मोटर साइकिल की मांग को लेकर प्रताड़ित करते थे। मांग पूरी न होने पर गर्भवती शाहिंदा तरन्नुम को मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया।
बुरी तरह जख्मी गर्भवती शाहिंदा तरन्नुम किसी तरह से अपने मायके आई। उसने मायके में आपरेशन से एक बेटी को जन्म दिया। बेटी पैदा होने की जानकारी हुई पति तलाक देने की धमकी दे डाली। अब वह ससुरालियों से दहेज मिलने के बाद पत्नी को घर ले जाने की बात कह रहा है। पीड़िता ने मामले की शिकायत कोतवाली में की। पुलिस ने पीड़िता की रिपोर्ट दर्ज कर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है।
इस मामले में फतेहपुर पुलिस ने पति समेत छह लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। सदर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमित मिश्रा ने बताया कि मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है।