Begin typing your search above and press return to search.
समाज

Bihar Police News : फरियाद लेकर पहुंची महिलाएं तो मालिश कराने लगा थानेदार, वीडियो वायरल हुआ तो भड़के लोग

Janjwar Desk
29 April 2022 11:48 AM IST
Bihar Police News : फरियाद लेकर पहुंची महिलाएं तो मालिश कराने लगा थानेदार, वीडियो वायरल हुआ तो भड़के लोग
x

Bihar Police News : फरियाद लेकर पहुंची महिलाएं तो मालिश कराने लगा थानेदार, वीडियो वायरल हुआ तो भड़के लोग

Bihar Police News : वीडियो में एक थानेदार महिलाओं से अपनी मालिश करवाते नजर आ रहे हैं, वीडियो बिहार के सहरसा के नौहट्टा थाने का बताया जा रहा है....

Bihar Police News : बिहार पुलिस (Bihar Police) का एक शर्मनाक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है। वीडियो सामने आने के बाद लोग प्रदेश की नीतीश सरकार की महिलाओं की सुरक्षा व्यस्था (Women Security) को लेकर सवाल खड़े कर रहे हैं। दरअसल वीडियो में एक थानेदार महिलाओं से अपनी मालिश करवाते नजर आ रहे हैं। वीडियो बिहार के सहरसा के नौहट्टा थाने का बताया जा रहा है। महिलाएं अपनी फरियाद लेकर थाने पहुंची थीं।

वायरल वीडियो में थानेदार शशि भूषण सिन्हा (Shashi Bhushan Sinha) महिलाओं से तेल मालिश करवाते दिख रहे हैं। वीडियो में दिख रहा है कि कपड़े के नाम पर शरीर पर एक गमछा लपेटे थाने दार बैठे हुए हैं, वहीं उनके पास की ही कुर्सी पर एक दूसरी महिला बैठी हुई हैं। जबकि एक महिला खड़े होकर उनकी मालिश कर रही हैं।

वीडियो में थानेदार शशि भूषण वकील से बात करते हुए सुनाई दे रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मालिश कर रही महिला अपने बेटे को जेल से छुड़ाने के लिए आई थी जिसके बाद थानेदार ने बेटे को जेल से निकालने का आश्वासन के साथ महिला को तेल मालिश करने को कहा।

पत्रकार उत्कर्ष सिंह ने अपने ट्वीट में यह वीडियो पोस्ट किया है और लिखा है कि ये बिहार पुलिस है जो फरियादी महिलाओं से थाने में तेल की मालिश कराती है। वीडियो में सहरसा जिले के डरहार ओपी के दारोगा शशिभूषण सिन्हा बताए जा रहे हैं।

खबर है कि एसपी खबरों के मुताबिक शशिभूषण सिन्हा ने अपनी दलील में कहा, वीडियो दो महीने पुराना है। महिला से मालिश करना कोई गुनाह नहीं है। घर का मामला है और गांव की महिला है। वहीं खबर है कि एसपी लिपि सिंह ने उन्हें सस्पेंड कर दिया है।

उत्तर बिहार किसान कांग्रेस की सोशल मीडिया कोऑर्डिनेटर प्रीति सिंह ने अपने ट्वीट में लिखा- ये बिहार पुलिस है, और ये फरियादी महिलाओं से तेल की मालिश। सहरसा के डरहार ओपी के दारोगा शशिभूषण सिन्हा की करतूत और एनडीए सरकार की छूट। बिहार में बहार है नीतीशे कुमार है।

संजय सिंह ने लिखा- देश आजाद हुआ है जनता नहीं। नीतीश जी के मालिश करवाने वाले प्यारे पुलिस। ये बिहार पुलिस है, जो फरियादी महिलाओं से थाने में तेल का मालिश कराते हुए। वीडियो में सहरसा जिले के डरहार ओपी के दारोगा शशिभूषण सिन्हा बताए जा रहे हैं।

(जनता की पत्रकारिता करते हुए जनज्वार लगातार निष्पक्ष और निर्भीक रह सका है तो इसका सारा श्रेय जनज्वार के पाठकों और दर्शकों को ही जाता है। हम उन मुद्दों की पड़ताल करते हैं जिनसे मुख्यधारा का मीडिया अक्सर मुंह चुराता दिखाई देता है। हम उन कहानियों को पाठक के सामने ले कर आते हैं जिन्हें खोजने और प्रस्तुत करने में समय लगाना पड़ता है, संसाधन जुटाने पड़ते हैं और साहस दिखाना पड़ता है क्योंकि तथ्यों से अपने पाठकों और व्यापक समाज को रु-ब-रु कराने के लिए हम कटिबद्ध हैं।

हमारे द्वारा उद्घाटित रिपोर्ट्स और कहानियाँ अक्सर बदलाव का सबब बनती रही है। साथ ही सरकार और सरकारी अधिकारियों को मजबूर करती रही हैं कि वे नागरिकों को उन सभी चीजों और सेवाओं को मुहैया करवाएं जिनकी उन्हें दरकार है। लाजिमी है कि इस तरह की जन-पत्रकारिता को जारी रखने के लिए हमें लगातार आपके मूल्यवान समर्थन और सहयोग की आवश्यकता है।

सहयोग राशि के रूप में आपके द्वारा बढ़ाया गया हर हाथ जनज्वार को अधिक साहस और वित्तीय सामर्थ्य देगा जिसका सीधा परिणाम यह होगा कि आपकी और आपके आस-पास रहने वाले लोगों की ज़िंदगी को प्रभावित करने वाली हर ख़बर और रिपोर्ट को सामने लाने में जनज्वार कभी पीछे नहीं रहेगा, इसलिए आगे आएं और अपना सहयोग दें।)

Janjwar Desk

Janjwar Desk

    Next Story

    विविध