Dabur India ने समलैंगिक जोड़े के करवाचौथ से जुड़ा विज्ञापन लिया वापस, मप्र के गृहमंत्री ने दी थी कार्रवाई की चेतावनी
(करवाचौथ मनाते समलैंगिकों के विज्ञापन पर नरोत्तम मिश्रा ने जताई थी आपत्ति)
Dabur India : कंज्यूमर गुड्स कंपनी डाबर इंडिया लिमिटेड (Dabur India Limited) ने उस विज्ञापन (Advertisement) को वापस ले लिया है जिसमें एक समलैंगिक जोड़े को हिंदू त्योहार करवाचौथ मनाते हुए दिखाया गया था। डाबर इंडिया ने इसको लेकर माफी भी मांगी है। कंपनी ने यह कदम मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) की चेतावनी के बाद उठाया है। मिश्रा ने 'आपत्तिजनक सामग्री' बताते हुए इसकी आलोचना की थी। साथ ही चेतावनी दी थी कि अगर विज्ञापन वापस नहीं लिया गया तो कानूनी कदम उठाए जाएंगे।
सोमवार की सुबह भोपाल में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मिश्रा ने पत्रकारों से कहा, 'आज वे दो महिलाओं को करवाचौथ (Karwachauth) मनाते हुए दिखा रहे हैं। कल वे ऐसे विज्ञापन के साथ आएंगे कि जिसमें दो पुरुषों की शादी होती हुई दिखाई देगी। हम किसी को भी ऐसी आपत्तिजनक सामग्री को अनुमति नहीं दे सकते।'
डाबर कंपनी का लेस्बियन वाला विज्ञापन आपत्तिजनक है।
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) October 25, 2021
मामले की गंभीरता को देखते हुए मैंने डीजीपी को यथोचित कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। pic.twitter.com/izd3M8MlLW
डाबर इंडिया ने अपने ट्विटर हैंडल से जारी एक बयान में कहा, 'फेम का करवाचौथ अभियान सभी सोशल मीडिया (Social Media) हैंडल्स से वापस ले लिया गया है और अनजाने में लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए हम बिना शर्म माफी मांगते हैं।'
Fem's Karwachauth campaign has been withdrawn from all social media handles and we unconditionally apologise for unintentionally hurting people's sentiments. pic.twitter.com/hDEfbvkm45
— Dabur India Ltd (@DaburIndia) October 25, 2021
फास्ट मूविंग कंज्यूमर गुड्स (FMSG) कंपनी ने त्योहार के एक दिन पहले 23 अक्टूबर को विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फेम क्रीम ब्लीच के विज्ञापन को हटा दिया। 1.06 मिनट के विज्ञापन में दो महिलाओं को त्योहार की रस्म के लिए तैयार होते दिखाया गया था जिसमें परंपरागत रूप से एक महिला से अपेक्षा की जाती है कि वह अपने पति के लिए एक दिन का उपवास रखे और रात में चांद देखने के बाद इसे तोड़ दे।
वहीं मध्यप्रदेश के गृहमंत्री मिश्रा ने कहा, मैंने धार्मिक भावनाओं को आहत करने के लिए एफआईआर दर्ज करने से पहले विज्ञापन को वापस लेने की चेतावनी भेजने के लिए कहा था। यह अच्छा है कि उन्होंने विज्ञापन वापस ले लिया और इसके लिए माफी भी मांगी।
बता दें कि इससे कुछ दिन पहले ही फैब इंडिया (Feb India) द्वारा दिवाली को जश्न ए रिवाज कहने पर आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था। कपड़ों के लोकप्रिय ब्रांड फैबइंडिया ने 9 अक्टूबर को ट्विटर पर जश्न ए रिवाज (Jashn E Riwaj) नाम से नए कलेक्शन की प्रमोशनल पोस्ट की थी। इसके बाद कई भाजपा (BJP) नेताओं समेत कई दक्षिणपंथी ट्विटर यूजर्स ने कंपनी पर हिंदुओं के त्योहार दिवाली को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया था। इस विवाद के बाद फैंब इंडिया ने इस ट्वीट को डिलीट कर विज्ञापन वापस ले लिया था।