Haldwani News : घास काटने गई महिला को घसीटकर जंगल में ले गया गुलदार, मौत
(घास काटने गई महिला पर गुलदार का हमला, मौत)
Haldwani News : आबादी से सटे जंगल में दुधारू पशुओं के लिए चारा-घास काटने गई महिला के ऊपर गुलदार ने हमला (Leopard Attack) कर दिया। गुलदार म उस हमले में महिला की मौत हो गई है।
घटना काठगोदाम क्षेत्र (Kathgodam) के टंगर इलाके की है। दमुआढूंगा निवासी 44 वर्षीय एक महिला नंदी सनवाल कुछ अन्य महिलाओं के साथ गुरुवार की सुबह अपने पालतू पशुओं के लिए घर के पास के जंगल की तरफ गई थी।
महिलाओं के जंगल (Jungle) में घुसते ही वहां पर पहले से ही झाड़ियों में घात लगाकर बैठे एक गुलदार ने महिलाओं के झुंड में शामिल नंदी के ऊपर हमला कर दिया। इससे पहले की साथ महिलाएं कुछ समझ पातीं, गुलदार नंदी को घसीटते हुए जंगल में ले गया। गुलदार के इस हमले में नंदी की मौके पर ही मौत हो गई है।
घटना की सूचना साथ कि अन्य महिलाओं ने लोगों को दी तो फतेहपुर रेंज वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है। जहां खासी मशक्कत के बाद नंदी के शव को तलाश शुरू हुई। वन विभाग की टीम को मौके पर दराती और महिला के चप्पल मिली, जिसके बाद महिला का शव बरामद कर लिया गया है। वन विभाग ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।
(जनता की पत्रकारिता करते हुए जनज्वार लगातार निष्पक्ष और निर्भीक रह सका है तो इसका सारा श्रेय जनज्वार के पाठकों और दर्शकों को ही जाता है। हम उन मुद्दों की पड़ताल करते हैं जिनसे मुख्यधारा का मीडिया अक्सर मुँह चुराता दिखाई देता है। हम उन कहानियों को पाठक के सामने ले कर आते हैं जिन्हें खोजने और प्रस्तुत करने में समय लगाना पड़ता है, संसाधन जुटाने पड़ते हैं और साहस दिखाना पड़ता है क्योंकि तथ्यों से अपने पाठकों और व्यापक समाज को रु-ब-रु कराने के लिए हम कटिबद्ध हैं।
हमारे द्वारा उद्घाटित रिपोर्ट्स और कहानियाँ अक्सर बदलाव का सबब बनती रही है। साथ ही सरकार और सरकारी अधिकारियों को मजबूर करती रही हैं कि वे नागरिकों को उन सभी चीजों और सेवाओं को मुहैया करवाएं जिनकी उन्हें दरकार है। लाजिमी है कि इस तरह की जन-पत्रकारिता को जारी रखने के लिए हमें लगातार आपके मूल्यवान समर्थन और सहयोग की आवश्यकता है।
सहयोग राशि के रूप में आपके द्वारा बढ़ाया गया हर हाथ जनज्वार को अधिक साहस और वित्तीय सामर्थ्य देगा जिसका सीधा परिणाम यह होगा कि आपकी और आपके आस-पास रहने वाले लोगों की ज़िंदगी को प्रभावित करने वाली हर ख़बर और रिपोर्ट को सामने लाने में जनज्वार कभी पीछे नहीं रहेगा। इसलिए आगे आएं और अपना सहयोग दें। सहयोग राशि : 100 रुपये । 500 रुपये। 1000 रुपये।)