Begin typing your search above and press return to search.
समाज

गोरखपुर में पड़ोसी ने 8 साल के बच्चे पर छोड़ दिया खूंखार पिटबुल कुत्ता, अब बना रहा केस वापस लेने का दबाव

Janjwar Desk
3 March 2023 5:38 PM IST
गोरखपुर में पड़ोसी ने 8 साल के बच्चे पर छोड़ दिया खूंखार पिटबुल कुत्ता, अब बना रहा केस वापस लेने का दबाव
x

प्रतीकात्मक फोटो

Gorakhpur news : कल 2 मार्च की शाम को 4 बजे उनका 8 साल का बच्चा उत्कर्ष गेट के बाहर खेल रहा था कि तभी पड़ोसी के घर में पाला गया पिटबुल अचानक गेट से बाहर निकला और बच्चे पर बुरी तरह हमला कर दिया...

Gorakhpur news : गांव हो या शहर, हर जगह कुत्तों का आतंक बढ़ता जा रहा है। पहले कहा जाता था कि कुत्ते मासूम बच्चों को अपना शिकार नहीं बनाते हैं, मगर बीते 10 दिनों में 2 घटनायें मीडिया की सुर्खियां बनी हैं, जिनमें खूंखार कुत्तों ने बच्चों का बुरा हाल कर डाला। गली के कुत्तों ने जहां 4 साल के बच्चे को घेरकर चिथड़े चिथड़े कर डाला वहीं अब योगी के गोरखपुर में कुत्ते द्वारा 8 साल के बच्चे पर हमले का मामला सामने आया है।

गोरखपुर में उसी पिटबुल प्रजाति के कुत्ते ने 8 साल के बच्चे को अपना शिकार बनाया है, जिस प्रजाति के कुत्ते ने राजधानी लखनऊ में अपनी बूढ़ी मा​लकिन की जान ले ली थी। लखनऊ का मामला काफी दिनों तक सुर्खियों में रहा था और पिटबुल प्रजाति को पाले जाने को लेकर सवाल उठे थे, क्योंकि यह काफी हिंसक और खूंखार प्रजाति मानी जाती है।

गोरखपुर में 8 वर्षीय बच्चे को खूंखार पिटबुल कुत्ते ने उस वक्त अपना शिकार बनाया बच्चा अपने घर के बाहर खेल रहा था। पड़ोसी ने जो पिटबुल कुत्ता पाल रखा था उसने बच्चे पर अचानक हमला कर दिया। बच्चे ने अपने परिजनों को बताया कि जब वह खेल रहा था तो पड़ोस के घर का गेट जहां पिटबुल पाला गया था, खुला हुआ था। अपने घर से निकलकर पिटबुल ने मासूम बच्चे की पीठ पर हमला करके मांस नोच डाला। बच्चे की रोने की आवाज सुनकर भागते हुए मां—बाप बाहर निकले और पिटबुल से किसी तरह बच्चे को बचाया।

मीडिया में आ रही जानकारी के मुताबिक गोरखपुर के कैंट इलाके के ट्रांसपोर्ट नगर में रामअवतार मिश्रा सपरिवार किराए पर रहते हैं। गोरखपुर कैंट पुलिस को राम अवतार मिश्रा ने बताया कि कल 2 मार्च की शाम को 4 बजे उनका 8 साल का बच्चा उत्कर्ष गेट के बाहर खेल रहा था कि तभी पड़ोसी के घर में पाला गया पिटबुल अचानक गेट से बाहर निकला और बच्चे पर बुरी तरह हमला कर दिया।

बच्चे के पिता ने पुलिस को बताया कि पड़ोस में रहने वाले गौरव ने पिटबुल पाला हुआ है और इतनी खतरनाक प्रजाति का कुत्ता होने के बावजूद गौरव उसे कभी बांधकर नहीं रखता था। पिता का कहना है कि कुत्ते के मालिक गौरव ने गेट खोलकर अपने कुत्ते को मेरे मासूम बच्चे पर हमला करने के लिए छोड़ दिया। पिता का आरोप है कि अब ​गौरव उन पर केस वापस लेने का दबाव बना रहा है।

Next Story

विविध