Begin typing your search above and press return to search.
समाज

Kanpur News : ढाई महीने के भीतर 22 हजार रुपए से ज्यादा के दो चालानों से आहत ई-रिक्शा चालक ने दी जान, जांच में जुटी पुलिस

Janjwar Desk
12 Sept 2022 5:28 PM IST
Kanpur News : ढाई महीने के भीतर 22 हजार रुपए से ज्यादा के दो चालानों से आहत ई-रिक्शा चालक ने दी जान, जांच में जुटी पुलिस
x

Kanpur News : ढाई महीने के भीतर 22 हजार रुपए से ज्यादा के दो चालानों से आहत ई-रिक्शा चालक ने दी जान, जांच में जुटी पुलिस

Kanpur News : त्तर प्रदेश के कानपुर स्थित सरसौल के नर्वल कस्बे में रहने वाले ऑटो चालक का रविवार को दो बार ई-चालान कट गया, एक ई-चालान भर ना पाने और दुबारा फिर ई-चालान कटने से परेशान होकर ऑटो चालक ने फांसी लगाकर जान दे दी...

Kanpur News : उत्तर प्रदेश के कानपुर स्थित सरसौल के नर्वल कस्बे में रहने वाले ऑटो चालक का रविवार को दो बार ई-चालान कट गया। एक ई-चालान भर ना पाने और दुबारा फिर ई-चालान कटने से परेशान होकर ऑटो चालक ने फांसी लगाकर जान दे दी। सूचना पर पहुँची पुलिस ने घटना की छानबीन की और शव को कब्जे में लकेर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

जानकारी के मुताबिक, सरसौल में ऑटो के हुए ऑनलाइन चालान से तनाव में आए 35 वर्षीय रिक्शा चालक सुनील गुप्ता ने शनिवार रात नर्वल स्थित घर पर फंदा लगाकर जान दे दी। तड़के उसकी पत्नी ने फंदे पर शव लटकता देख पुलिस को सूचना दी। रविवार को पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। परिजनों का दावा है कि ढाई महीने के भीतर ऑटो के 22 हजार 500 रुपये के चालान हो गए। इससे सुनील मानसिक तनाव में था। इसी वजह से उन्होंने खुदकुशी कर ली। नर्वल कस्बा निवासी सुनील गुप्ता ने कुछ समय पहले एक सेकेंड हैंड ऑटो खरीदा था। इससे अपना परिवार चला रहे थे।

मृतक सुनील के परिवार में उनकी पत्नी संगीता व चार साल की बेटी है। पत्नी संगीता ने बताया कि बीती 21 जुलाई को ऑटो का 10 हजार ई-चालान हुआ था। सुनील के मोबाइल पर मैसेज आया तब इस बात की जानकारी हुई। तब से वह काफी परेशान थे। संगीता के मुताबिक सुनील दस हजार रुपये जोड़कर चालान खत्म कराने के प्रयास में लगे थे। इसी बीच 4 सितंबर को एक और चालान 12 हजार 500 रुपये का हो गया। जब इस चालान का मैसेज आया तो सुनील बेहद निराश हो गए। तब से ही वह मानसिक तनाव में रहते थे। संगीता का कहना है कि इसी वजह से सुनील ने खुदकुशी कर जान दे दी।

पहले दोपहर में किया सुसाइड का प्रयास

सुनील के परिजनों के मुताबिक शनिवार दोपहर को बरामदे में चादर के फंदे से लटककर सुनील जान देने का प्रयास कर रहे थे। तभी एक पड़ोसी ने उनको देख लिया था। उसने वहां पहुंचकर सुनील को समझाया था। परिजनों को भी इसकी जानकारी दी थी। संगीता ने बताया कि देर रात में जब वह व उनकी बेटी सो गई थी तब सुनील ने खुदकुशी कर ली।

Next Story

विविध