Begin typing your search above and press return to search.
समाज

Madhya Pradesh News : सामूहिक भोज में खीर खाने से 56 लोग बीमार, शिशु समेत 2 बच्चियों ने तोड़ा दम, 600 लोगों ने खाया था भंडारा

Janjwar Desk
3 Nov 2022 11:01 AM GMT
Madhya Pradesh News : सामूहिक भोज में खीर खाने से 56 लोग बीमार, शिशु समेत 2 बच्चियों ने तोड़ा दम, 600 लोगों ने खाया था भंडारा
x

Madhya Pradesh News : सामूहिक भोज में खीर खाने से 56 लोग बीमार, शिशु समेत 2 बच्चियों ने तोड़ा दम, 600 लोगों ने खाया था भंडारा

Madhya Pradesh News : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से 250 किलोमीटर दूर टीमकगढ़ जीके के एक गांव में सामूहिक भोज में खीर खाने से एक शिशु सहित दो बच्चों की मौत हो गई है, वहीं 50 से अधिक लोग बीमार पड़ गए हैं...

Madhya Pradesh News : मध्य प्रदेश से हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। यहां खीर खाने से 2 बच्चों की मौत हो गई है और कई लोग घायल हो गए हैं। बता दें कि मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से 250 किलोमीटर दूर टीमकगढ़ जीके के एक गांव में सामूहिक भोज में खीर खाने से एक शिशु सहित दो बच्चों की मौत हो गई है। वहीं 50 से अधिक लोग बीमार पड़ गए हैं।

रविवार को किया गया था सामूहिक भोज का आयोजन

इस मामले में बीते बुधवार को अधिकारियों ने बताया है कि बीते रविवार को सामूहिक भोज का आयोजन किया गया और अगले दिन लोग बीमार पड़ने लगे। टीमकगढ़ के मुख चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी पिके माहोर ने कहा है कि जिला अधिकारियों को मंगलवार को आशा वर्कर से इस घटना के बारे में पता चला।

खीर खाने से शिशु समेत 2 बच्चियों की मौत

वहीं प्रखंड चिकित्सा अधिकारी प्रशांत जैन ने कहा है कि ग्रामीणों के इलाज के लिए बीते बुधवार को तीन डॉक्टरों का एक मेडिकल कैंप लगाया गया। 56 में से 12 ग्रामीणों को टीमकगढ़ जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। प्रशांत जैन ने आगे कहा कि नौ महीने की नवजात बच्ची जयंती की पानी की कमी के कारण मौत हो गई। जयंती पहले से ही अस्वस्थ थी और उसे थोड़ी खीर दी गई थी। हालत बिगड़ने के कारण 9 साल की बच्ची प्रियंका की भी मौत हो गई।

सामूहिक भोज में 600 लोगों ने खाई थी खीर

वहीं इस मामले में सरपंच पुष्पेंद्र जैन के एक प्रतिनिधि का कहना है कि 'बीते 'रविवार दोपहर एक धार्मिक कार्यक्रम में कम से कम 600 लोगों ने खीर का सेवन किया। बाद में अलग-अलग इलाकों में खीर भी बांटी गई। इसके सेवन से 60 लोग बीमार पड़ गए और डॉक्टरों ने उनका इलाज किया। ग्रामीण इस मामले में कोई पुलिस केस नहीं चाहते क्योंकि उन्होंने ही सामूहिक रूप से कार्यक्रम का आयोजन किया था।'

टीमकगढ़ कलेक्टर ने लिए मामले की जांच के आदेश

जानकारी के लिए आपको बता दें कि टीमकगढ़ कलेक्टर सुभाष कुमार द्विवेदी ने इस मामले की जांच के आदेश दिए हैं।

Next Story