Begin typing your search above and press return to search.
समाज

Meerut News : शादी के बाद पत्नी का बढ़ गया वजन तो पति ने दिया तीन तलाक, मारपीट व धमकी देने पर छह पर FIR

Janjwar Desk
2 Sept 2022 1:45 PM IST
Meerut News : शादी के बाद पत्नी का बढ़ गया वजन तो पति ने दिया तीन तलाक, मारपीट व धमकी देने पर छह पर FIR
x

Meerut News : शादी के बाद पत्नी का बढ़ गया वजन तो पति ने दिया तीन तलाक, मारपीट व धमकी देने पर छह पर FIR

Meerut News : महिला ने बताया कि उसका वजन ज्यादा है, इसलिए पति अब साथ नहीं रखना चाहता, इसी को लेकर 28 अगस्त को घर पर हमला कर मारपीट की और धमकी दी, महिला की तहरीर पर आरोपी पति समेत छह पर मुकदमा दर्ज किया गया है...

Meerut News : उत्तर प्रदेश में मेरठ की रहने वाली एक महिला ने आरोप लगाया है कि मोटी होने के कारण उसके पति ने तीन तलाक दे दिया। महिला ने बताया कि उसका वजन ज्यादा है, इसलिए पति अब साथ नहीं रखना चाहता। इसी को लेकर 28 अगस्त को घर पर हमला कर मारपीट की और धमकी दी। महिला की तहरीर पर आरोपी पति समेत छह पर मुकदमा दर्ज किया गया है।

जानकारी के मुताबिक लिसाड़ी गेट की जाकिर कॉलोनी गली-28 निवासी इमामुद्दीन ने आठ साल पहले अपनी बेटी नाजमा का निकाह किठौर निवासी सलमान के साथ किया था। दोनों को एक सात साल का बेटा भी है। सलमान का प्रॉपर्टी और डेयरी का कारोबार है। नाजमा करीब एक माह से पति के साथ विवाद के चलते अपने मायके में रह रही है।

गुरूवार एक सितंबर नाजमा अपने परिजनों के साथ लिसाड़ी गेट थाने पहुंची थी। नाजमा ने बताया कि उसका वजन ज्यादा है, इसलिए पति साथ नहीं रखना चाहता और तलाक का नोटिस भेज दिया है। नाजमा ने आरोप लगाया कि इसी के चलते उसे परेशान किया जा रहा था और वह मायके चली आई थी। इसके बाद पति ने फोन पर धमकी दी थी और अब तीन तलाक का नोटिस भेजा है।

नाजमा ने बताया कि 28 अगस्त की शाम को पति अपने कुछ साथियों के साथ जाकिर कॉलोनी वाले मकान पर पहुंचा था। यहां पर सलमान ने मारपीट कर दी और तीन तलाक दे दिया। इस मामले में पीड़िता ने लिसाड़ी गेट थाने में तहरीर दी। पुलिस ने नाजमा की तहरीर पर आरोपी पति सलमान, ससुर नवाब, सास सईदा, ननद छोटी, रीना और ननदोई शानू पर तीन तलाक, दहेज उत्पीड़न, कातिलाना हमला और मारपीट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

मुझे पति के साथ रहना है- नाजमा

नाजमा ने पुलिस के सामने कहा कि वह अपने पति से प्यार करती है और उसी के साथ रहना चाहती है। कई बार समझौते का प्रयास किया, लेकिन पति साथ रखने को तैयार नहीं है। पुलिस से इस मामले में मदद मांगी है। सीओ कोतवाली अरविंद चौरसिया के अनुसार प्रकरण जानकारी में आया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपियों की गिरफ्तारी की

Next Story

विविध