Begin typing your search above and press return to search.
समाज

MP News : रेप के आरोप में मिर्ची बाबा गिरफ्तार, रायसेन की महिला ने भोपाल में दर्ज कराया था केस

Janjwar Desk
9 Aug 2022 1:19 PM IST
MP News : रेप के आरोप में मिर्ची बाबा गिरफ्तार, रायसेन की महिला ने भोपाल में दर्ज कराया था केस
x

MP News : रेप के आरोप में मिर्ची बाबा गिरफ्तार, रायसेन की महिला ने भोपाल में दर्ज कराया था केस

MP News : मिर्ची बाबा को नागा बाबा का दर्जा प्राप्त है। वे खुद को हरिद्वार के पंचायती निरंजनी अखाड़ा का महामंडलेश्वर कहते हैं।

MP News : समय समय पर विवादित बयानों को लेकर चर्चा रहने वाले वैराग्यनंद गिरी ( Varagyananda Giri ) उर्फ मिर्ची बाबा ( Mirchi Baba ) रेप केस ( Rape case ) में फंस गए हैं। मिर्ची बाबा को बीती रात यानि 8 जुलाई को ग्वालियर के एक होटल से गिरफ्तार ( Mirchi Baba arrested ) कर लिया गया। बाबा पर एक दिन पहले ही 28 साल की महिला ने भोपाल के महिला थाने में रेप का केस दर्ज कराया था। मिर्ची बाबा को नागा बाबा का दर्जा प्राप्त है। वे खुद को हरिद्वार के पंचायती निरंजनी अखाड़ा का महामंडलेश्वर कहते हैं। बता दें कि मिर्ची बाबा ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ( Smriti Irani) को मुजरे वाली कहा था।

बच्चा ऐसे ही होता है क्या : मिर्ची बाबा

रेप केस पीड़िता रायसेन की रहने वाली है। पीड़िता ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया था कि उसकी शादी को चार साल हो चुके हैं। बच्चे नहीं हैं, इसलिए मिर्ची बाबा के संपर्क में आई थी। बाबा ने पूजा.पाठ कर संतान होने का दावा किया। इलाज के नाम पर महिला को नशे की गोलियां खिलाकर रेप किया। रेप की ये घटना इसी साल जुलाई की है। विरोध करने पर बाबा का कहना था कि बच्चा ऐसे ही होता है क्या?

भोपाल पुलिस कमिश्नर की सूचना पर हुए गिरफ्तार

मिर्ची बाबा को ग्वालियर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश डंडोतिया की टीम ने भोपाल पुलिस के इनपुट पर के आधार पर कार्रवाई की थी। एएसपी डंडोतिया व उनकी टीम ने होटल नारायणन से मिर्ची बाबा को रात में गिरफ्तार कर लिया। फिर भोपाल पुलिस को सौंप दिया है। इस संबंध में भोपाल पुलिस कमिश्नर ने एसएसपी ग्वालियर को फोन किया था। ये बात अलग है कि पुलिस ने आधिकारिक रूप से इस बात की पुष्टि नहीं की है।

स्मृति ईरानी के खिलाफ दिया था विवादित बयान

देशभर में बढ़ती महंगाई को लेकर मिर्ची बाबा ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के खिलाफ आपत्तिजनक बयान दिया था। सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में वह कथित तौर पर यह कहते हुए सुनाई देते हैं कि याद कीजिए जब रसोई गैस 400 की थी तब यही स्मृति ईरानी गैस सिलेंडर को लेकर लेकर सड़क पर मुजरा डांस करती थी, लेकिन आज जब रसोई गैस इतनी महंगी हो गई है तो स्मृति ईरानी कहां चली गईं। उनके इस बयान को एक दिन पहले जनज्वार डॉट कॉम ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था। इतना ही नहीं, उन्होंने मंत्री की बेटी को लेकर भी इस वीडियो में कहा कि तुम्हारी बेटी गोवा में बियर बार चला रही है और गौमांस बेचने का लाइसेंस ले रखा है। भारत का संन्यासी होने के नाते धिक्कारता हूं तुम्हें। मिर्च बाबा के इस बयान के बाद भाजपा ने उनपर कड़ी कार्रवाई की मांग की थी। अब महिला द्वारा रेप का केस दर्ज कराने के बाद रही सही कसर पूरी हो गई और भोपाल पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

दिग्विजय सिंह के करीबी हैं मिर्ची बाबा

बता दें कि वैराग्यनंद गिरी उर्फ मिर्ची बाबा मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के नजदीकी माने जाते हैं। कमलनाथ सरकार में बाबा को राज्यमंत्री का दर्जा भी प्राप्त था। 2018 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के सपोर्ट में कम्प्यूटर बाबा के बाद मिर्ची बाबा भी राजनीति में सक्रिय हुए थे। उन्हें कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेताओं का करीबी माना जाता है। 2018 में हुए लोकसभा चुनाव के दौरान वो तब और ज्यादा चर्चा में आ गए थे जब उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार दिग्विजय सिंह की जीत के लिए पांच क्विंटल लाल मिर्ची का हवन किया था। मिर्ची बाबा ने तब ऐलान किया था कि अगर दिग्विजय सिंह चुनाव नहीं जीते तो वो जल समाधि ले लेंगे। जल समाधि लेने के लिए भोपाल कलेक्टर से अनुमति मांगी थी, जो नहीं मिली थी।

Next Story

विविध