समाज

एक्सीडेंट में घायल पीयूष सड़क पर खून से लथपथ तड़प रहा था और जनता बनाती रही वीडियो, पर्स-मोबाइल भी कर दिया गायब

Janjwar Desk
2 Nov 2023 7:16 AM GMT
एक्सीडेंट में घायल पीयूष सड़क पर खून से लथपथ तड़प रहा था और जनता बनाती रही वीडियो, पर्स-मोबाइल भी कर दिया गायब
x
दुर्घटना रात के पौने दस बजे हुई और 11 बजे उसे उपचार मिलने की प्रक्रिया शुरू हुई, तब तक भारी मात्रा में खून बह जाने के कारण पीयूष की मौत हो गयी, बजाय वीडियो बनाने के पीयूष को चिकित्सकीय सहायता दिलायी जाती तो वह आज सबके बीच मौजूद होता...

Piyush Pal Road Accident : आजकल अक्सर ऐसी घटनायें सुनायी-दिखायी देती हैं कि लोग किसी घटना में बजाय सहायता के वीडियो बनाना शुरू कर देते हैं, ताकि उसे सोशल मीडिया पर वायरल किया जा सके। अब एक बार राजधानी दिल्ली में फिर से एक ऐसा मामला सामने आया है, जब सड़क दुर्घटना में बुरी तरह घायल युवा तड़प रहा था और लोग बजाय उसे अस्पताल पहुंचाने के वीडियो बनाने में व्यस्त रहे। उसे मेडिकल हेल्प देना तो दूर की बात बल्कि उसकी जेब में पड़ा मोबाइल और पर्स भी गायब कर दिया गया।

टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक एक 30 वर्षीय युवा फिल्म प्रोड्यूसर सड़क दुर्घटना का शिकार होने के बाद आधे घंटे तक खून से लथपथ सड़क पर पड़ा रहा और लोग इंसानियत को शर्मसार करते हुए मदद की बजाय फोटो और वीडियो बनाने में व्यस्त नजर आये। काफी देर बाद युवक की मदद के लिए कुछ लोग आये, मगर तब तक उसकी हालत काफी बिगड़ चुकी थी। हालांकि युवक को अस्पताल में ले जाया गया, मगर इलाज में देरी होने पर युवक की मौत हो गयी।

खबरों के मुताबिक शनिवार 28 अक्टूबर को रात के करीब पौने दस बजे 30 वर्षीय पीयूष पाल नाम का युवा फिल्मकार बाइक से अपने घर लौट रहा था कि रास्ते में उसकी बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। सिर में काफी चोट लग गयी थी और उससे लगा​तार खून बह रहा था, मगर वहां मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने पीयूष पाल को अस्पताल पहुंचाने या प्राथमिक उपचार उपलब्ध कराने के वीडियो बनाना और फोटो खींचना शुरू कर दिया। जब तक पीयूष अस्पताल पहुंचा, बहुत देर हो चुकी थी। डॉक्टरों का कहना है कि अगर समय पर पीयूष अस्पताल पहुंच गया होता या फिर वहीं पर उसे प्राथमिक उपचार मिल गया होता तो उसकी जान बच गयी होती।

जहां पर पीयूष पाल का एक्सीडेंट हुआ, वहां पास में एक पेट्रोल पंप भी है। उसकी सीसीटीवी फुटेज के अनुसार, पीड़ित पीयूष पाल ने एक अन्य बाइक को टक्कर मार दी और जमीन पर गिर गया। इस दौरान उसके चेहरे और सिर में गंभीर चोट लग गई। यह घटना आउटर रिंग रोड पर आईआईटी क्रॉसिंग से नेहरू प्लेस की ओर जाने वाली लेन पर रात के पौने दस बजे हुई।

वीडियो बनाने वालों से इतर कुछ लोग बाद में पीयूष की मदद को आगे आये, उनका कहना है कि तब तक जमीन पर काफी खून बह चुका था। उसे ऑटो में बिठाकर पास के क्लिनिक में ले गए, जिसने गंभीरता को देखते हुए पीयूष को प्रेस एन्क्लेव मार्ग पर स्थित पीएसआरआई मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। दुर्घटना रात के पौने दस बजे हुई और 11 बजे उसे उपचार मिलने की प्रक्रिया शुरू हुई, तब तक भारी मात्रा में खून बह जाने के कारण पीयूष की मौत हो गयी।

Next Story

विविध