Begin typing your search above and press return to search.
समाज

ScoopWhoop के पूर्व कर्मचारी समदीश भाटिया ने CEO सात्विक मिश्रा पर लगाया यौन हमले का आरोप

Janjwar Desk
8 Feb 2022 3:14 PM IST
ScoopWhoop के पूर्व कर्मचारी समदीश भाटिया ने CEO सात्विक मिश्रा पर लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप
x

(स्कूपवूप के पूर्व कर्मचारी समदीश भाटिया और सीईओ सात्विक मिश्रा)

ScoopWhoop के एक पूर्व कर्मचारी ने संगठन के सीईओ सात्विक मिश्रा पर यौन हमले का आरोप लगाया है...

ScoopWhoop : कंटेंट प्लेटफॉर्म स्कूपवूप के एक पूर्व कर्मचारी ने स्कूपवूप के के सीईओ सात्विक मिश्रा (Sattvik Mishra) के खिलाफ यौन हमले का आरोप लगाया है। पूर्व कर्मचारी स्कूपवूप की 'अनस्क्रिपटेड' (ScoopWhoop Unscripted) सीरीज के लिए मशहूर रहा है।

पूर्व कर्मचारी समदीश भाटिया (Samdish Bhatia) ने अपना यूट्यूब चैनल 'अनफिल्टर्ड बाय समदीश' लॉन्च करने से कुछ महीने पहले नौकरी छोड़ दी थी। उन्होंने आरोप लगाया कि इस मामले को बंद रखने और आगे न बढ़ने देने के लिए उन्हें बड़ी रकम की पेशकश की गई और धमकी दी गई।

दिलचस्प बात यह है कि सात्विक मिश्रा ने कुछ दिन पहले ही अपने पद से हटने का फैसला किया था। स्कूपवूप के सीईओ (ScoopWhoop CEO) ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए घोषणा को सार्वजनिक किया था जिसमें उन्होंने अपने निर्णय के पीछे के व्यक्तिगत कारण और एक पूर्व कर्माचारी द्वारा उत्पीड़न का हवाला दिया गया था।

स्कूपवूप के पूर्व कर्मचारी भाटिया ने इससे पहले भी 14 जनवरी को एक पोस्ट डाली थी जिसमें उन्होंने हमला करने का आरोप लगाया था।

गौरतलब है कि पिछले साल अक्टूबर में ही ग्लैम ग्रुप ने स्कूपवूप का अधिग्रहण किया था। हालांकि अधिग्रहण करने के बाद इसकी भी घोषणा की गई थी कि डिजिटल मीडिया और लाइफस्टाइल कंटेंट प्लेटफॉर्म के रूप में मीडिया हाउस एक स्वतंत्र ब्रांड के रूप में काम करना जारी रखेगा।

Next Story

विविध