Begin typing your search above and press return to search.
समाज

'आज सेनेटरी पैड मांगा है कल निरोध मांगोगी' छात्रा के सवाल पर महिला IAS का बेतुका जवाब, बोली- पाकिस्तान चली जाओ

Janjwar Desk
29 Sept 2022 11:25 AM IST
आज सेनेटरी पैड मांगा है कल निरोध मांगोगी छात्रा के सवाल पर महिला IAS का बेतुका जवाब, बोली- पाकिस्तान चली जाओ
x
Bihar news : IAS हरजोत कौर ने छात्रा के सवाल पर तुनककर कहा, 20-30 रुपये का सेनेटरी पैड दे सकते हैं, कल को जींस-पैंट दे सकते हैं, परसों जूते क्यों नहीं दे सकते हैं, कल को कंडोम भी लोग मांगने लगेंगे, तो वो भी देंगे....

Bihar News : सोशल मीड‍िया पर एक वीड‍ियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो बिहार का है, ज‍िसमें एक लड़की के सवाल पर बिहार की एक आईएएस का जवाब है। वीड‍ियो लड़कियों में जागरूकता फैलाने के लिए आयोज‍ित एक वर्कशॉप का बताया जा रहा है। जिसे, 'सशक्त बेटी, समृद्ध बिहार : टुवर्ड्स एन्हान्सिंग द वैल्यू ऑफ गर्ल चाइल्ड' विषय पर हुई इस वर्कशॉप को महिला एवं बाल विकास निगम द्वारा यूनिसेफ, सेव द चिल्ड्रेन एवं प्लान इंटरनेशनल ने संयुक्त रूप से आयोजित किया था।

कार्यक्रम में शाम‍िल एक लड़की ने सवाल पूछा कि, 'सरकार बहुत कुछ दे रही है, ड्रेस और शिक्षावृत्ति दे रही है तो क्या 20-30 रुपये का सेनेटरी पैड नहीं दे सकती है?' लड़की के सवाल पर वहां मौजूद तमाम लोगों ने तालियां बजाईं। लड़की को जवाब देते हुए मह‍िला एव बाल व‍िकास न‍िगम की एमडी हरजोत कौर बम्हरा ने कहा, 'ये जो लोग तालियां बजा रहे हैं। इस मांग का कोई अंत है? 20-30 रूपये की सेनेटरी पैड भी दे सकते हैं। कल जींस पैंट भी दे सकते हैं। परसों सुंदर जूते क्यों नहीं दे सकते हैं? और अंत में जब परिवार नियोजन की बात आएगी तो निरोध भी मुफ्त में ही देना पड़ेगा, क्यों? मुफ्त में लेने की आदत क्यों हैं?'

सवाल पर भड़क गईं आईएएस अधिकारी?

इस पर लड़की ने कहा कि जो सरकार को देना चाहिए हम उसकी बात कर रहे हैं। जवाब मेंअधिकारी कहती हैं कि सरकार से आखिर लेने की जरूरत ही क्या है? आपने आपको इतना सम्पन्न करो। सरकार उनके लिए छोड़ो, जिनके पास कुछ भी नहीं है। सरकार की बहुत सी योजनाएं हैं लेकिन ये सोच गलत है कि 20-30 रुपए सरकार नहीं दे सकती और बहुत सी योजनाएं लोगों तक पहुंच भी रही हैं।

इस पर लड़की ने कहा कि वोट मांगने तो बड़े अच्छे आते हैं। इस पर अधिकारी कहती हैं कि तुम मत दो वोट, सरकार तुम्हारी है। बेवकूफी की इंतेहा है। नहीं, नहीं मत दो वोट.. बन जाओ पाकिस्तान। इसके जवाब में बच्ची ने कहा कि मैं हिंदुस्तानी हूं तो पाकिस्तान क्यों जाऊं? हरजोत कौर बम्हरा ने यह भी कहा- वोट का क्या महत्व है, वोट तुम पैसे के लिए देती हो? सुविधाओं के एवज में देती हो?

रिपोर्ट्स के मुताबिक एक और लड़की ने जब स्कूल में टूटे टॉयलेट में लड़कों के भी घुस जाने की समस्या बताई तो अधिकारी ने कहा कि क्या तुम्हारे घर अलग-अलग टॉयलेट हैं? सोशल मीडिया पर इस बातचीत का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि वरिष्ठ आईएएस अधिकारी हरजोत कौर बम्हरा की कोई भी प्रतिक्रिया खबर लिखे जाने तक नहीं आई है। लेक‍िन, सोशल मीड‍िया पर लोग इसे लेकर काफी कुछ कह रहे हैं।

योगिता भयाना लिखती हैं कि,' मैडम ! बेटियां इन जवाबों से कैसे सशक्त होंगी ?? छात्रा ने सैनिटरी पैड न मिलने पर आईएएस ऑफ़िसर से सवाल क्या पूछा मैडम तो भड़क ही गयी। बोली सरकार से सब मुफ्त में चाहिए तो कल निरोध भी मांगोगी। खुद जनता के टैक्स पर ऐश कर रही हैं, बेवकूफी की इंतहा है,मत दो वोट चली जाओ पाकिस्तान !!'

पूर्व आइपीएस अमिताभ दास ने महिला आइएएस के बयान को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि, 'मैडम हरजोत कौर ने जो कहा है वह बेहद ही संवेदनहीन है। किसी भी सरकारी पदाधिकारी को इतना अधिक संवेदनहीन नहीं होना चाहिए। जिस देश में गौतम अडाणी को अरबों रूपये का कर्ज मिल जाता हो उस देश में यदि गरीब लड़कियों को सैनिटरी पैड देने की बात है, तो ये उपदेश देना कि कुछ सरकार से मत मांगो। कल को तुम कंडोम भी मांग लोगी। ये सब बहुत बैड टेस्ट में है। और ये कहना कि तुम पाकिस्तान चली जाओ, ये तो लगता है भाजपा की बोली बोल रही हैं। राज्य सरकार को सबसे पहले इन्हें बाल विकास के एमडी पद से हटा देना चाहिए।'

Next Story

विविध