Singrauli News : बीच सड़क पर गुलाब का फूल देने वाले आशिक को पुलिस ने भेजा जेल, करणी सेना ने दी गोली मारने की धमकी
(सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट)
Singrauli News : फिल्मों और टीवी सीरियलों में आपने अभिनेता-अभिनेत्रियों को बीच सड़क पर गुलाब देकर प्यार का इजहार करते हुए तो देखा होगा। मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले (Singrauli) में कुछ ऐसा वाकिया हुआ लेकिन पुलिस ने आशिक युवक को जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। वहीं दूसरी ओर करणी सेना के कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे हैं। करणी सेना (Karni Sena) ने युवक को गोली मारने की धमकी तक दे डाली।
खबरों के मुताबिक यह मामला सिंगरौली जिले के डिग्री कॉलेज इलाके का है। लड़की पढ़ाई के लिए कॉलेज जा रही है लेकिन बीच सड़क पर एक युवक घुटनों के बल बैठकर गुलाब का फूल देकर प्यार का इजहार करने लगा। इसके बाद लड़की भी वीडियो में शर्माती हुई नजर आती है। इसी दौरान वहां मौजूद कुछ लोगों ने इसका वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर अपलोड कर लिया। वीडियो जैसे ही वायरल होकर प्रशासन तक पहुंचा तो बैढन पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया और उसके खिलाफ धारा 151 के तहत मामला दर्ज कर लिया।
अब इस मामले में करणी सेना ने हंगामा शुरु कर दिया है। करणी सेना के पदाधिकारियों का कहना है कि युवक पर लव जिहाद के तहत कार्रवाई की जानी चाहिए। करणी सेना ने यह भी धमकी दी है कि अगर कोई हमारी बहन बेटियों की इज्जत बीच सड़क पर नीलाम करेगा तो उसके सीने में गोली मार देंगे।
बताया जा रहा है कि डिग्री कॉलेज के पास इश्कबाजी की यह पहली घटना नहीं है। कई बार कॉलेज के भीतर भी इस तरह की गतिविधियां सामने आई हैं। ऐसे में सड़क पर हुई इस घटना के बाद कॉलेज प्रबंधन पर भी आरोप लग रहे हैं। प्रिंसिपल का कहना है कि उन्होंने लड़की के माता-पिता को नोटिस देकर कॉलेज बुलाया है। उनसे इस बारे में जानकारी ली जाएगी।
दूसरा सवाल यह भी है कि यदि दो वयस्क युवा सहमति से एक दूसरे के लिए प्यार का इजहार करते हैं तो इसका विरोध क्यों होना चाहिए। खैर बीच सड़क पर हुई इजहारे इश्क की यह घटना अब चर्चा का विषय बन गया है।