Begin typing your search above and press return to search.
समाज

Sonipat Crime News : घरेलू हिंसा की शिकार मां-बेटी को नहीं मिला न्याय, उल्टे सोनीपत के सेक्टर-27 थाने में की गई मारपीट

Janjwar Desk
18 May 2022 11:23 AM IST
Sonipat Crime News : घरेलू हिंसा की शिकार मां-बेटी को नहीं मिला न्याय, उल्टे सोनीपत के सेक्टर-27 थाने में की गई मारपीट
x

Sonipat Crime News : घरेलू हिंसा की शिकार मां-बेटी को नहीं मिला न्याय, उल्टे सोनीपत के सेक्टर-27 थाने में की गई मारपीट

Sonipat Crime News : एसपी साहब ने मामले को सोनीपत के सेक्टर थाना 27 थाने में अग्रसारित कर दिया। दोनों मा बेटी बीते 23 अप्रैल के बाद से लगातार करवाई की उम्मीद लगाए रही। पर पुलिस की ओर से कोई करवाई नहीं कि गयी।

Sonipat Crime News : परिवार हो या समाज अगर कहीं कोई पीड़ित हो तो वो कानून की शरण में जाता है। प्रताड़ना के शिकार हर व्यक्ति को उम्मीद होती है कि वहां उसे न्याय मिलेगा। पर न्याय की यह उम्मीद (Sonipat Crime News) अक्सर पूरी नहीं हो पाती है। कारण जहां लोग न्याय की उम्मीद में जाते हैं वहां उल्टे प्रताड़ना मिलती है, और न्याय की आस में पहुंचे लोगों से मारपीट की जाती है।

शिकायत पर नहीं हुई करवाई

ऐसा ही कुछ हुआ है हरियाणा के पानीपत के सोनीपत की एक माँ बेटी के साथ। अपने घर के अंदर पति व बेटे द्वारा शराब पीकर बार-बार मारपीट करने (Sonipat Crime News) और जान से मारने की धमकी की शिकायत इस मां बेटी की ओर से सोनीपत के पुलिस अधीक्षक को दी गयी थी। एसपी साहब ने मामले को सोनीपत के सेक्टर थाना 27 थाने में अग्रसारित कर दिया। दोनों मा बेटी बीते 23 अप्रैल के बाद से लगातार करवाई की उम्मीद लगाए रही। पर पुलिस की ओर से कोई करवाई नहीं कि गयी।

पिता और भाई पर लगाया था मारपीट का आरोप

इस दौरान मां बेटी दोनों अपने परिवार वालों की ओर से ही लगातार प्रताड़ित (Sonipat Crime News) और घरेलू हिंसा का शिकार होती रही। जब 15 दिनों से अधिक बीत गए और कोई करवाई मामले में नहीं की गई तो दोनों मां बेटी अपनी शिकायत की वस्तुस्तिथि जानने फिर सेक्टर 27 थाने पहुचीं। पर वहां उनके साथ जो कुछ भी हुआ उनकी उन्होंने ने सपने में भी कल्पना नहीं कि थी। जब पीड़ित मां बेटी ने अपनी शिकायत के बारे में जानना चाहा तो पुलिसकर्मी आप खो बैठे और उन दोनों मा बेटी को ही धमकाने लगे।

पुलिसकर्मियों पर पिटाई करने का आरोप

इस दौरान SI सीमा ने कहा कि तुम बार-बार शिकायत करती हो, खून पी रही हो, तुम्हारा ही पर्चा दर्ज कर देंगे। यह कहकर मां बेटी को थाने में ही बुरी तरह से पीटा गया। मां-बेटी की इस दौरान इतनी पिटाई की गई कि उन्हें वाहन से इलाज के लिए सीधा सरकारी अस्पताल जाना पड़ा। ऐसे में सवाल यह उठता ही कि अगर न्याय मांगे के लिए आये लीगों से थानों में सहानुभूतिपूर्वक व्यवहार न कर उनकी पिटाई कर दी जाएगी तो फिर इस देश मे कोई पीड़ित कैसे अपनी आवाज़ उठा पायेगा।

एसपी से दोबारा मिलकर की शिकायत

इस मामले में पीड़ित लड़की मोनिका का कहना है कि क्या न्याय देने का यही तरीका है। अपने अपनी शिकायत लेकर थाने गए थे, पर सोनीपत पुलिस ने हमारी बात सुनने के बजाय हमे ही अपशब्द कहे और बुरी तरह पीटा। एक तो हम बिना किसी गलती के घरेलू हिंसा के शिकार हैं दूसरी ओर पुलिस भी न्याय मांगने के बदले हमारे साथ अपराधियों जैसा सुलूक कर रही है। मुझे और मेरी माँ को बुरी तरह से पीटा गया है। अपने साथ हुए इस बर्बरतापूर्ण व्यवहार की शिकायत हमने दोबारा sp से मिलकर की है। उन्होंने हमें करवाई का आश्वाशन दिया है।

23 अप्रैल को एसपी को दिया था आवेदन

आपको बता दें कि यह मामला हरियाणा के सोनीपत (Sonipat Crime News) के सेक्टर 27 थानाक्षेत्र का है। जहां एक माँ और बेटी ने अपने ही पिता और भाई के खिलाफ घरेलू हिंसा करने की शिकायत पानीपत के SP से की थी। उन्होंने दोनों को मदद का भरोसा देते हुए उनके आवेदन को सेक्टर 27 थाने को भेज दिया था। पर मां बेटी के अनुसार इस मामले में बीते 23 अप्रैल के बाद जब आवेदन दिया गया था कोई करवाई नहीं कि गयी। ऐसे में जब वे दुबारा इस बारे में पूछने के लिए थाने पहुँची तो उनके साथ ही पुलिसकर्मियों ने बर्बर तरीके से मारपीट कर दी।

मारपीट से पुलिस कर रही इनकार

हालांकि इस मामले में पुलिस का कहना है कि मां-बेटी की शिकायत के बाद उसके पिता और भाई पर 157 के तहत केस दर्ज (Sonipat Crime News) कर लिया गया है। आगे की करवाई की जा रही है। पर मां बेटी इससे संतुष्ट नहीं है। और बार बार थाने पहुँच कर हंगामा करती है। हालांकि मारपीट का आरोप गलत है। पुलिसकर्मियों ने उन्हें सिर्फ समझाया था।

Next Story