Begin typing your search above and press return to search.
Up Election 2022

5 साल में छठी बार 'यादव लैंड' पहुँचे CM योगी ने ये कैसी तस्वीर शेयर कर दी, जिसे लेकर उन्हें मिला 'फर्जी' का तमगा

Janjwar Desk
16 Feb 2022 2:02 AM GMT
upchunav2022
x

(योगी आदित्यनाथ द्वारा ट्वीटर पर डाली गई तस्वीर)

यूथ कांग्रेस के नेशनल प्रेजीडेंट श्रीनिवास बीवी ने लिखा, 'योगी जी, आपने खुद से Mobile में Edit की है क्या? अबकी बार गोरखपुर वापिस जाकर एक अच्छा सा Photoshop Editor रख लीजिए...

UP Election 2022: अपने 5 साल के कार्यकाल में छठवीं बार इटावा (Etawah) पहुँचे सीएम योगी (CM Yogi) अबकी दफा जमकर ट्रोल हो रहे। कारण जानकर आपकी हंसी छूट सकती है। 'यादव लैंड' कहे जाने वाले सपा के गढ़ में योगी आदित्यनाथ ने एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया। उसके बाद सीएम योगी ने अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से एक तस्वीर पोस्ट की। और इसी तस्वीर को लेकर वह सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गये।

यह तस्वीर शेयर करते हुए योगी आदित्यनाथ ने लिखा, 'जनपद इटावा, इतिहास रचने जा रहा है...'आतंकियों के रहनुमा' और अपराधियों के सरपरस्त' यहां पस्त होंगे। इटावा ने ठाना है, हर बूथ पर कमल का फूल खिलाना है...धन्यवाद इटावा!' बता दें कि सोशल मीडिया यूजर्स इस तस्वीर को एडिटेड बताकर योगी पर तरह तरह के शब्दबाण चला रहे हैं। सबसे पहले यूथ कांग्रेस के नेशनल प्रेजीडेंट श्रीनिवास बीवी ने लिखा, 'योगी जी, आपने खुद से Mobile में Edit की है क्या? अबकी बार गोरखपुर वापिस जाकर एक अच्छा सा Photoshop Editor रख लीजिए।'

पूर्व आईएएस सूर्य प्रताप सिंह ने इस फोटो को लेकर आदित्यनाथ को टैग करते हुए लगातार तीन से चार ट्वीट कर डाले। उन्होने अपने एक ट्वीट में लिखा, 'क्या @Uppolice एडिटेड फोटो डालने पर मुक़दमा लिखेगी? मुझपर तो सच्ची फोटो डालने पर भी समाज में भय फैलाने का आरोप लगाकर मुक़दमा लाद दिया था। अब क्या होगा?'

प्रशांत कनौजिया नाम के ट्वीटर यूजर ने लिखा है, 'फ़ोटो ज़ूम करो और देखो इनका झूठ। फ़ोटो की एडिटिंग की है। इनका ग्राफिक्स डिज़ाइनर इनका साथ नहीं दे रहा है तो उत्तरप्रदेश की जनता क्या देगी? आदित्यनाथ हाथ दिखा रहे हैं और जनता कहीं और देख रही है।'

वहीं, स्वाति मिश्रा ने लिखा है, 'इस फोटो में बस एक कमी रह गई। फोटोशॉप कर ही रहे थे, तो योगी जी को मास्क भी लगा देते।' बता दें कि यह तब है जब इटावा में डीएम- एसएसपी पूरे दिन योगी की सभा को लेकर भीड़ जुटाने में लगे रहे। तब देश के सबसे बड़े राज्य के मुख्यमंत्री को अपने ट्वीटर हैंडल पर एडिटेड तस्वीर डालने की क्या जरूरत पड़ी यह समझ से परे है।

योगी की फोटो का जूम दृश्य

बता दें कि इटावा जिले में तीसरे चरण यानी 20 फरवरी को मतदान होना हैं, जिसके लिए सभी राजनैतिक दल अपनी ताकत झोंकने में जुटे हुए हैं। जिसके तहत कल मंगलवार मुख्यमंत्री योगी की इटावा के रामलीला मैदान में दोपहर 2 बजकर 40 मिनट पर जनसभा कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।

Next Story

विविध