Begin typing your search above and press return to search.
Up Election 2022

Exit Polls 2022: अखिलेश यादव का ये ट्वीट क्या गोदी मीडिया और पत्रकारों का जमीर जगाने के लिए किया गया है?

Janjwar Desk
9 March 2022 10:11 AM GMT
upchunav2022
x

(अखिलेश यादव का अभी-अभी किया गया एक ट्वीट चर्चा बटोर रहा)

Exit Polls 2022: सात मार्च को यूपी विधानसभा के आकिरी चरण के बाद से जो एग्जिट पोल्स (Exit Polls) दिखाए जा रहे हैं, उन्हें देखकर विपक्ष पूरी तरह से मीडिया पर खफा नजर आ रही है...

Exit Polls 2022: समाजवादी पार्टी के मुखिया व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने अही-अभी अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से एक ट्वीट किया है। इस ट्वीट में अकिलेश ने लिखा है कि, 'लिख रहा हूँ ये सोचकर कि शायद जागेगा ज़मीर बेख़बर से हो गये हैं न जाने क्यों कुछ ख़बरनवीस।'

सपा प्रमुख का ये ट्वीट और उसके मायने टीवी चैनलों पर पूरी तरह से की जा रही बिकाउ मीडिया (Godi Media) से भी जोड़कर देखा जा रहा है। बता दें कि सात मार्च को यूपी विधानसभा के आकिरी चरण के बाद से जो एग्जिट पोल्स (Exit Polls) दिखाए जा रहे हैं, उन्हें देखकर विपक्ष पूरी तरह से मीडिया पर खफा नजर आ रही है। एग्जिट पोल्स को एकतरफा बताया जा रहा है।

बता दें कि इससे पहले मंगलवार शाम, अपने ट्वीट में पूर्व मुख्यमंत्री (Ex CM) ने लिखा था, 'आज से,अभी से हर युवा, हर मतदाता अगले 3 दिन तक मत की रक्षा के लिए मतगणना केंद्र की क़िलेबंदी कर दे और ढोल-मंजीरा लेकर आज़ादी के अफ़साने गाए। किसानों की तरह उनके लिए भी लोकतंत्र के लंगर लगेंगे व दुनिया देखेगी लोकतंत्र को कैसे बचाया जाता है। राजनीति बाहुबल के आगे जनबल झुकेगा नहीं।'

अखिलेश यादव ने कहा कि वोटिंग के समय प्रदेश में लगा प्रशासन अभी तक गया नहीं होगा। फिर क्या कारण रहा कि वाराणसी (Varanasi) में तीन ट्रक पकड़े गये। जिनमें इवीएम मशीनें लाई जा रहीं थीं। उन ट्रकों में एक ही ट्रक पकड़ा जा सका दो ट्रक भागने में कैसे कामयाब हो गये। उन्होने कहा कि अचानक मुझे प्रेस कांफ्रेंस इसलिए करनी पड़ रही है कि मुझे सूत्रों से पता चला है कि भाजपा बड़ी गड़बड़ी कर सकती है।

अखिलेश यादव ने कल मंगलवार शाम एक प्रेस-कांफ्रेंस आयोजित कर आरोप लगाया था कि, 'लखनऊ में बैठे एक पावरफुल ओहदे वाले वरिष्ठ प्रमुख सचिव गृह ने प्रत्येक जिलों के डीएम को मतगणना के संबंध में कहा है कि जिन सीटों पर भाजपा हार रही हो वहां की गिनती स्लो की जाए। जिससे की बाद में उस सीट को मैनेज किया जा सके।'

Next Story

विविध