Begin typing your search above and press return to search.
Up Election 2022

हमने भी बाबा CM के घर पर नजर रखना शुरू कर दिया, हमने देखा वहां से समय-समय पर धुंआ उड़ता है- अखिलेश यादव

Janjwar Desk
21 Feb 2022 3:40 PM IST
UP Election 2022 , Akhilesh yadav
x

कम से कम 300 सीटें जीतेगा सपा गठबंधन।

UP Election 2022: हमने भी बाबा सीएम पर नजर रखनी शुरू कर दी है। हमारी और उनकी बाउंड्री आपस में मिलती है। हमने जब नजर रखी तो देखा उनके घर से समय-समय पर धुँआ उड़ता दिखाई देता है...

UP Election 2022: उत्तर प्रदेश में तासरे चरण का मतदान होने के बाद बारी अब चौथे चरण (4th Phase Polling) की है। भाजपा के प्रधानमंत्री, गृहमंत्री से लगाकर योगी और तमाम नेता एक साथ अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) को घेरने का प्रयास कर रहे हैं। आज हरदोई पहुँचे अकिलेश ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयानों का जवाब देेते हुए कहा कि वो बी उनपर निगरानी रख रहे हैं।

उन्होने उनकी गर्मी वाले बयान से शुरूआत करते हुए कहा कि भाजपा नेताओं (BJP Leaders) की तीसरे चरण के बाद गर्मी शांत पड़ गई है। वो सब ठंडे पड़ गये हैं। अब चौथे, पांचवे और छठे व सातवें चरण तक वो सभी सुन्न भी पड़ जाएंगे। जब से हमारे साथ छड़ी आई है तब से चुनाव की सूरत ही बादल गई है।

अखिलेश यादव ने योगी के उस बयान पर तंज कसा जिसमें उन्होने कहा था कि वो 12 बजे सोकर उठते हैं। सपा मुखिया ने कहा कि अब हमने भी बाबा सीएम पर नजर रखनी शुरू कर दी है। हमारी और उनकी बाउंड्री आपस में मिलती है। हमने जब नजर रखी तो देखा उनके घर से समय-समय पर धुँआ उड़ता दिखाई देता है।

अखिलेश के इस बयान को चिलम से जोड़कर देखा जा रहा है। क्योंकि योगी आदित्यनाथ ने जब एक रैली में कहा था कि उनके घर से टोंटी निकली थी जिसके जवाब में अखिलेश यादव ने कहा था कि अब हमने भी तय किया है कि जहां से उन्हें टोंटी मिली है हमारी सरकार बनने के बाद वहां से 'चिलम' बरामद कराएंगे।

आपको बता दें कि इससे पहले हरदोई से ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समाजवादी पार्टी के चुनाव निशान साइकिल को आतंकी गतिविधियों से जोड़ा था इसे लेकर प्रधानमंत्री की खूब आलोचना भी हुई। इसका भी अखिलेश ने जवाब देते हुए कहा कि साइकिल गरीब, छात्र, किसान और सीमा की रक्षा करने वाले फौजियों तक की शान है।

Next Story

विविध