Begin typing your search above and press return to search.
Up Election 2022

भारत उत्तर कोरिया नहीं है और यहां किसी को किम जोंग नहीं बनने देंगे, राकेश टिकैत ने की BJP को सजा देने की अपील

Janjwar Desk
15 Feb 2022 1:31 PM IST
upchunav2022
x

(कानपुर में राकेश टिकैत ने की भाजपा को सजा देने की अपील)

बेरोजगारी चरम पर है। किसानों ने अपनी फसलें कम रेट पर बेची हैं। उसका हिसाब मांगा जाना चाहिए। जिन्ना, हिजाब जैसे शब्दों के मकड़जाल में न फंसें...

Kanpur News: संयुक्त किसान मोर्चा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने देशभर के पांच सौ किसान संगठनों के साझा मंच से केंद्र सरकार पर किसानों के साथ लिखित वादे न मानने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि देश उत्तर कोरिया नहीं है और यहां किसी को किम जोंग उन नहीं बनने दिया जाएगा।

गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी (Ajay Mishra teni) की बर्खास्तगी न होने और उनके बेटे आशीष मिश्रा (Ashish Mishra Bail) की जमानत होने पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि वह दोबारा न्यायालय जाएंगे। अपील करेंगे कि बहस रूबरू हो। सोमवार को घंटाघर स्थित पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा माल्यार्पण कर राकेश टिकैत ने लखीमपुर आंदोलन की घोषणा की।

कहा कि सरकार लोगों को हिजाब (Hijab) के चक्कर में फंसाना चाहती है, लेकिन लोग हिसाब मांगें कि यूपी में बिजली हरियाणा से 12 गुना क्यों महंगी है। टिकैत ने बताया कि वह मंगलवार को लखीमपुर खीरी जाकर पीड़ित किसानों के परिवार से मिलकर उनका दर्द साझा करेंगे।

इसके बाद टिकैत ने प्रेस क्लब में पत्रकारों से कहा कि केंद्र सरकार ने मुकदमे वापस लेने, एमएसपी निर्धारण के लिए कमेटी गठित करने आदि मुद्दों पर लिखित वादा किया था। इसके बाद भी कुछ नहीं हुआ। गृह राज्यमंत्री के बेटे की जमानत से किसानों में गुस्सा है।

चुनाव में सत्ताधारी दल के लोग आएं तो उनसे सवाल करें कि छुट्टा पशुओं ने किसानों का क्या हाल किया है? बेरोजगारी चरम पर है। किसानों ने अपनी फसलें कम रेट पर बेची हैं। उसका हिसाब मांगा जाना चाहिए। जिन्ना, हिजाब जैसे शब्दों के मकड़जाल में न फंसें।

BJP को सजा देने की अपील

राकेश टिकैत ने कहा कि चुनाव के पहले चरण में सरकारों को किसानों से वादाखिलाफी का नतीजा दिखने लगा है। वे सिर्फ भाजपा को वादाखिलाफी की सजा दिलाना चाहते हैं, लेकिन किसी पार्टी के पक्ष में वोट डालने की बात नहीं कर रहे। केंद्र सरकार ने 13 माह चले किसानों के आंदोलन और समझौते की अनदेखी की है। इसी वजह से वह यह आंदोलन कर रहे हैं।

इस मौके पर संयुक्त किसान मोर्चा की अपील 'इस चुनाव में किसान विरोधी भाजपा को सजा दें' शीर्षक का पत्रक भी मौजूद लोगों को वितरित किया गया। राकेश टिकैत के साथ हन्नान मुल्ला, योगेंद्र यादव, राजवीर सिंह जादौन, शिवकुमार कक्का, सुरेश गुप्ता, रवि प्रताप सिंह आदि लोग मुख्य रूप से मौजूद रहे।

Next Story