- Home
- /
- Up Election 2022
- /
- UP Election 2022: पीएम...
UP Election 2022: पीएम मोदी ने पार्टी फंड में 1000 रूपये दान कर जनता से मांगा चंदा तो लोग बोले 'पहले पिछला हिसाब तो दीजिए'
(पीएम मोदी द्वारा चंदा मांगने पर लोगों ने ली चुटकी)
UP Election 2022: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने भारतीय जनता पार्टी फंड में 1000-1000 रुपये डोनेट किए हैं। जिसके बाद पीएम मोदी ने लोगों से भी चंदा देने की अपील की है। प्रधानमंत्री की इस अपील के बाद सोशल मीडिया पर लोग जमकर सवाल जवाब कर रहे हैं। तो कई लोग पिछला हिसाब मांगते दिख रहे हैं।
I have donated Rs. 1,000 towards the party fund of the Bharatiya Janata Party.
— Narendra Modi (@narendramodi) December 25, 2021
Our ideal of always putting Nation First and the culture of lifelong selfless service by our cadre will be further strengthened by your micro donation.
Help make BJP strong. Help make India strong. pic.twitter.com/ENdytJYEj5
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट में लिखा कि, 'मैंने रुपये दान किए हैं। भारतीय जनता पार्टी के पार्टी फंड की ओर 1,000। हमेशा राष्ट्र को पहले रखने का हमारा आदर्श और हमारे कैडर द्वारा आजीवन निस्वार्थ सेवा की संस्कृति आपके सूक्ष्म दान से और मजबूत होगी। बीजेपी को मजबूत बनाने में मदद करें। भारत को मजबूत बनाने में मदद करें।'
कितने ढोंगी हैं आप प्रधानमंत्री जी, PM केयर का पैसा कहाँ गया उसका हिसाब क्यों नहीं देते आजतक? पिछले सात साल से भाजपा की रैलियों पर करोड़ों रुपए हर रोज़ उड़ाए जा रहे हैं यहाँ हज़ार रुपए का ढोंग किया जा रहा है। PM केयर का पैसा भी प्रधानमंत्री की केयर और मेकअप पर चला गया.
— Shyam Meera Singh (@ShyamMeeraSingh) December 25, 2021
प्रधानमंत्री के इस ट्वीट पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। पत्रकार श्याम मीरा सिंह ने लिखा कि, 'कितने ढोंगी हैं आप प्रधानमंत्री जी, PM केयर का पैसा कहाँ गया उसका हिसाब क्यों नहीं देते आजतक? पिछले सात साल से भाजपा की रैलियों पर करोड़ों रुपए हर रोज़ उड़ाए जा रहे हैं यहाँ हज़ार रुपए का ढोंग किया जा रहा है। PM केयर का पैसा भी प्रधानमंत्री की केयर और मेकअप पर चला गया।'
Help make BJP strong. Help make India strong
— Ashish Bansal (@_AshishBansal) December 25, 2021
भारत को मजबूत बनाने के लिए प्रधानमंत्री ने सिर्फ 1000 रु दान करें... इतनी चिन्दी चोरी, ऐसे कैसे भारत मजबूत बनेगा ??
ऑल्ट न्यूज के मोहम्मद जुबेर ने पीएम के ट्वीट पर खुद जाकर चंदा मांग लिया है। उन्होने लिखा कि, '2021 में संगठित अभद्र भाषा और दुष्प्रचार में भारी वृद्धि देखी गई है। दिन प्रतिदिन इस खतरे से लड़ने के लिए प्रतिबद्ध है। कृपया इसमें उदार योगदान दें, ताकि हम वही करते रहें जो हम करते हैं।'
Poor andhbhakts, They somehow manage to earn some rupees by 2rs per troll but now they have to give that money back to their masters 😃. But still Andhbhakts will say - 'Modi Ji ne kiya hoga to kuchh soch Samajhkar hi kiya hoga'🤦♂️.
— Ankush Bamnawat (@AnkushMbamnawat) December 25, 2021
अंकुश बमनावत नाम के यूजर ने रिप्लाई किया कि, 'बेचारे अन्धभक्त, वे किसी भी तरह 2 रुपये प्रति ट्रोल से कुछ रुपये कमा लेते हैं, लेकिन अब उन्हें वह पैसा अपने मालिकों को वापस देना होगा, खुले मुंह से मुस्कुराते हुए चेहरे। लेकिन फिर भी अंधभक्त कहेंगे- 'मोदी जी ने किया होगा तो कुछ सोच समझकर ही किया होगा।'
8000 करोड़ के एयर क्राफ्ट में उड़ने वाले, लाखो का चश्मा, दिन में 5 पोशाक बदलने वाले, रैलियों पर करोड़ो खर्च और ये 1000 डोनेट करने का ढोंग, समझ से परे है 😂
— Shubham Pandey🇮🇳 (@ssspanday50) December 25, 2021
ईश्वर ऐसी फकीरी सबको दे 🙏🏽🙏🏽🧐
शुभम पांडेय नामक यूजर लिखते हैं, '8000 करोड़ के एयर क्राफ्ट में उड़ने वाले, लाखो का चश्मा, दिन में 5 पोशाक बदलने वाले, रैलियों पर करोड़ो खर्च और ये 1000 डोनेट करने का ढोंग, समझ से परे है Face with tears of joy ईश्वर ऐसी फकीरी सबको दे।'
पूरे PM cares fund का पैसा लूंट कर भाजपा को देने के बाद भी मोदीजी को बिलकुल अभिमान नहीं है।
— Dhruv Asodiya (@AsodiyaDhruv) December 25, 2021
एक फकीरी तो है आपमे मोदीजी। pic.twitter.com/3JagZXdTTo
वहीं ध्रुव असोदिया नाम के यूजर ने पीएम मोदी को रिप्लाई किया कि, 'पूरे PM cares fund का पैसा लूंट कर भाजपा को देने के बाद भी मोदीजी को बिलकुल अभिमान नहीं है। एक फकीरी तो है आपमे मोदीजी।'