Begin typing your search above and press return to search.
Up Election 2022

Samajwadi Party Manifesto: 12वीं पास को लैपटॉप, फ्री बिजली-पेट्रोल, जानें Samajwadi Party के 'वचन पत्र' की खास बातें

Janjwar Desk
8 Feb 2022 5:13 PM IST
Samajwadi Party Manifesto: 12वीं पास को लैपटॉप, फ्री बिजली-पेट्रोल, जानें Samajwadi Party के वचन पत्र की खास बातें
x

Samajwadi Party Manifesto: 12वीं पास को लैपटॉप, फ्री बिजली-पेट्रोल, जानें Samajwadi Party के 'वचन पत्र' की खास बातें

Samajwadi Party Manifesto: उत्तर प्रदेश में 10 फरवरी से 7 मार्च के बीच होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी ने अपना चुनाव घोषणापत्र जारी कर दिया.

Samajwadi Party Manifesto: उत्तर प्रदेश में 10 फरवरी से 7 मार्च के बीच होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी ने अपना चुनाव घोषणापत्र जारी कर दिया. अखिलेश यादव ने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, 'मुझे याद है कि जब 2012 में सपा ने अपना घोषणापत्र जारी किया था और हमने सरकार बनाई तो हमने घोषणापत्र के सभी वादों को पूरा भी किया.' सपा ने घोषणापत्र का नाम 'वचन पत्र' रखा है. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने समाजवादी पार्टी का घोषणापत्र जारी किया. अखिलेश ने घोषणापत्र जारी करते हुए कहा कि समाजवादी पेंशन के तहत महिलाओं, वृद्धों और दिव्यांगों को सालाना 18 हजार रुपये पेंशन दी जाएगी. सपा प्रमुख ने घोषणा की कि उनकी सरकार बनी तो गांवों और शहरों को CCTV और ड्रोन से निगरानी देकर सुरक्षा सुनिश्चित किया जाएगा. इसके साथ-साथ 12वीं पास सभी छात्रों को लैपटॉप देने की भी घोषणा की गई है.

युवाओं के लिए क्या हैं ऐलान?

  • अंग्रेजी शिक्षा पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा
  • बालिक शिक्षा पर विशेष ध्यान
  • 2027 तक यूपी पूर्ण साक्षर बनेगा
  • सभी जिलों में सैनिक स्कूल की स्थापना
  • शिक्षा बजट को तीन गुना बढ़ाने का फैसला
  • विश्वविद्यालय में सीटों की दोगुनी वृद्धि
  • एजुकेशन सिटी की स्थापनी का जाएगी
  • पर्यावरण शिक्षा को जरूरी किया जाएगा
  • सभी जिलों में कौशल विकास केंद्र की स्थापना
  • छात्रों को ऋण के लिए राज्य शिक्षा कोष
  • एक वर्ष के भीतर खाली पदों पर नियुक्ति
  • संविदा कर्मियों की नियुक्ति पर रोक लगेगी
  • शिक्षा मित्र की बहाली दोगुना किया जाएगा
  • शिक्षा मित्रों के मानदेय में बढ़ोत्तरी, तीन साल के भीतर सरकारी नौकरी
  • वित्त विहीन स्कूलों को 5000 प्रति माह मानदेय
  • 5000 की लिमिट वाला स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड
  • 2027 तक एक करोड़ नौकरियों का सृजन

महिलाओं से क्या किया वादा?

  • लैपटॉप वितरण में लड़कियों को 50 फीसदी प्रतिनिधित्व
  • महिला शिक्षकों को पोस्टिंग के लिए विकल्प दिया जाएगा
  • पुलिस बल में महिलाओं के लिए स्वतंत्र इकाई का निर्माण
  • महिलाओं को 33 फीसदी प्रतिनिधत्व
  • बीपीएल परिवार की महिलाओं को प्रसव के समय 15,000
  • समान कार्य के लिए समान वेतन दिया जाएगा

किसानों के लिए क्या है?

  • ग्रामीण अर्थव्यवस्था के लिए एक लाख करोड़ का आवंटन
  • किसान बाजार नेटवर्क का विस्तार किया जाएगा
  • सभी मंडलों में स्थानीय फसलों के लिए फूड प्रोसेसिंग कलस्टर
  • 100 प्रतिशत खेतों तक सिंचाई योजना का विस्तार
  • पशुपालन के लिए कामधेनु योजना की शुरुआत
  • ग्रामीण क्षेत्रों को आधुनिक खेती से जोड़ा जाएगा
  • किसान कल्याण आयोग हर साल सिफारिश देगा
  • ग्राम न्यायालय के जरिए भूमि विवाद का त्वरित निष्पादन
  • कृषि भूमि के स्थानांतरण के लिए स्टाम्प शुल्क में कटौती
  • अखिलेश यादव ने जारी किया समाजवादी वचन पत्र
  • किसानों को 2025 तक ऋण मुक्त.
  • लघु एवं सीमांत किसान को दो बोरी डीएपी, पांच बोरिया यूरिया.
  • सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली.
  • ब्याज मुक्त ऋण.
  • किसान आंदोलन में शहीदों को 25 लाख प्रत्येक, किसानों के लिए स्मारक.

अखिलेश ने ये वादे भी किए

  • सभी बीपीएल परिवारों को प्रतिवर्ष दो सिलेंडर मुफ्त.
  • दो पहिया वाहन मालिक को एक लीटर पेट्रोल (प्रति माह)
  • ऑटो चालकों को तीन लीटर तेल (प्रति माह), सीएनजी
  • 1090 को मजबूत किया जाएगा, ईमेल और वॉट्सएप से एफआईआर.
  • लड़कियों को केजी से पीजी तक मुफ्त शिक्षा
  • समाजवादी पेंशन योजना की शुरुआत (प्रतिवर्ष 18,000)
  • समाजवादी कैंटिन (10 रुपए में समाजवादी थाली)
  • किराना स्टोर की स्थापना
  • मजदूरों के लिए टॉल फ्री नंबर की स्थापना
  • सरकारी कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना का लाभ

सपा के घोषणापत्र में क्या-क्या खास है

  • घरेलू इस्तेमाल की जाने वाली बिजली 300 यूनिट फ्री होगी
  • सभी फसलों के लिए एमएसपी दी जाएगी और गन्ना किसानों के लिए 15 दिनों में भुगतान किया जाएगा
  • सभी किसानों को 4 साल के भीतर यानी 2025 तक कर्ज मुक्त किया जाएगा.
  • सभी किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली, ब्याज मुक्त लोन दिया जाएगा.
  • किसान आंदोलन के दौरान शहीद किसानों के परिजनों को 25 लाख रुपये दिए जाएंगे. साथ ही स्मारक भी बनाया जाएगा.
  • केजी से पीजी तक की शिक्षा लड़कियों के लिए मुफ्त होगी
  • समाजावादी पेंशन फिर से शुरू होगा.
  • समाजवादी कैंटीन और किराना स्टोर स्थापित होंगे.
  • बीपीएल परिवारों को 2 गैस सिलेंडर मुफ्त दिए जाएंगे.
  • डायल 1809 मजदूर पावर लाइन की स्थापना की जाएगी.
  • CCTV कैमरा और ड्रोन सर्विलांस किया जाएगा
  • पुलिस का रिस्पॉन्स टाइम 15 मिनट से कम करने की कोशिश होगी.
  • सभी थानों व तहसीलों से भ्रष्टाचार कम किए जाएंगे.
  • विश्वविद्यालयों की सीटें दोगुनी की जाएंगी.
  • 12वीं पास सभी छात्रों लैपटॉप वितरित किया जाएगा.
  • हेल्थ बजट को मौजूदा स्तर से 3 गुना ज्यादा किया जाएगा.
  • उद्योगों के लिए सिंगल रूफ क्लियरेंस सिस्टम बनाया जाएगा.
  • ईऑफिस मोबाइल ऑफिस की स्थापना की जाएगी.
  • पुरानी पेंशन योजना को बहाल करते हुए 2005 से पहले की व्यवस्था लागू की जाएगी.
  • किसानों को 4 साल के भीतर कर्ज मुक्त किया जाएगा ऋण मुक्ति कानून बनेगा. अर्बन एम्प्लॉयमेंट गारंटी एक्ट बनेगा.
  • महिलाओ को सरकारी नौकरी में 33 फीसदी आरक्षण.
  • अंत्योदय योजना को दोबारा शुरू किया जाएगा.
  • कॉल सेंटर और वृद्धा आश्रम चलाया जाएगा.
  • UP पुलिस बल में महिलाओं को 33% प्रतिनिधित्व
  • संविदा की व्यवस्था खत्म की जाएगी
  • शिक्षा से जुड़ी भर्तियां 1 साल में भरी जाएंगी.
  • साइबर क्राइम पर कंट्रोल के लिए सभी जिलों में साइबर यूनिट बनाई जाएगी.
  • सीएम जनसुरक्षा सेल का गठन होगा
Janjwar Desk

Janjwar Desk

    Next Story

    विविध