Begin typing your search above and press return to search.
Up Election 2022

UP Election 2022 : पांचवें चरण के 27 प्रतिशत उम्मीदवार दागी 36 प्रतिशत करोड़पति, ADR ने जारी की रिपोर्ट

Janjwar Desk
22 Feb 2022 7:25 AM GMT
UP Election 2022 : पांचवें चरण के 27 प्रतिशत उम्मीदवार दागी 36 प्रतिशत करोड़पति, ADR ने जारी की रिपोर्ट
x

UP Election 2022 : पांचवें चरण के 27 प्रतिशत उम्मीदवार दागी 36 प्रतिशत करोड़पति, ADR ने जारी की रिपोर्ट

UP Election 2022 : एडीआर की रिपोर्ट के मुताबिक पांचवें चरण में 27 प्रतिशत प्रत्याशी दागी हैं, वहीं करोड़पतियों की संख्या में भी बढ़ोत्तरी हुई है....

UP Election 2022 : उत्तर प्रदेश की 403 सीटों की विधानसभा के लिए तीन चरणों का मतदान संपन्न हो चुका है। वहीं अब चौथे चरण के लिए उम्मीदवारों (Candidates List) ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। इस बीच एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) ने एक रिपोर्ट जारी की है जिसमें बताया है कि पांचवें चरण में 27 प्रतिशत प्रत्याशी दागी हैं। वहीं करोड़पतियों की संख्या में भी बढ़ोत्तरी हुई है। इस चरण में महिला प्रत्याशियों की संख्या घट गई है। इस चरण में केवल 13 महिला प्रत्याशी हैं।

उत्तर प्रदेश इलेक्शन वॉच फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स ने सोमवार को पांचवें चरण के शपथ पत्रों के विश्लेषण के आधार पर रिपोर्ट जारी की है। रिपोर्ट के मुताबिक करोड़पति उम्मीदवारों में तिलोई सीट से उम्मीदवार मयंकेश्वर शरण सिंह टॉप पर हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक पांचवें चरण के 693 उम्मीदवार 61 विधानसभा सीटों पर लड़ रहे हैं। इनमें से 8 उम्मीदवारों का शपथपत्र स्पष्ट न होने के कारण विश्लेषण नहीं किया गया। दागी उम्मीदवारों की बात करें तो इस चरण में चौथे चरण की तरह 27 फीसदी दागी हैं। 685 में 185 दांगी वहीं इनमें 141 पर गंभीर मामले दर्ज हैं।

एडीआर के मुताबिक ये दागी उम्मीदवारों सभी पार्टियों के हैं, इनमें समाजवादी पार्टी के 59 में से 42 उम्मीदवार दागी हैं जबकि भाजपा के 52 में से 25, कांग्रेस के 61 में 23, अपना दल सोनेलाल के 7 में से 4 और आम आदमी पार्टी के 52 में 10 उम्मीदवार दागी हैं।

एक उम्मीदवार ने अपने ऊपर बलात्कार (आईपीसी-376) से जुड़ा मामला घोषित किया है। 8 उम्मीदवारों पर हत्या और 31 उम्मीदवारों ने हत्या का प्रयास से संबंधित मामले घोषित किए हैं। इस चरण में 61 में से 39 निर्वाचन क्षेत्र संवेदनशील हैं जहां तीन या इससे ज्यादा दागी प्रत्याशी मैदान में हैं।

Janjwar Desk

Janjwar Desk

    Next Story

    विविध